Chhattisgarh Election 2023: मुंगेली में पीएम मोदी ने कहा- “कांग्रेस के जाने की अब उल्टी गिनती शुरू”, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Chhattisgarh Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार अब खत्म हो जाएगी, जो पहले चरण के चुनाव के बाद “पुष्टि” हो चुकी है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, 17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन के अंत का बिगुल बज रहा है।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

Chhattisgarh Election 2023: प्रधानमंत्री ने कहा कि, “कांग्रेस की ‘बिदाई’ की उलटी गिनती अब शुरू हो गई है। उन कांग्रेस नेताओं की विदाई का समय आ गया है, जिन्होंने आपको पांच साल तक लूटा। प्रदेश की जनता कांग्रेस की ‘बिदाई’ के लिए ज्यादा उत्सुक है। जनता अब कांग्रेस को नहीं चाहती।”

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं से पूछे गणित के सवाल

Chhattisgarh Election 2023: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “मेरे पास कांग्रेस नेताओं के लिए कुछ प्रश्न हैं जो गणित पढ़ाने के शौकीन हैं। मैं पार्टी के बारे में कुछ प्रश्न पूछना चाहता हूं। ‘महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाला’ 508 करोड़ रुपये का है और जांच एजेंसियों ने इसमें बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है। छत्तीसगढ़ के सीएम का एक करीबी भी जेल में है। कांग्रेस को बताना चाहिए कि इसमें सीएम को कितना पैसा मिला। पार्टी के अन्य नेताओं को कितना पैसा मिला और कितना पैसा दिल्ली पहुंचा।”

प्रधानमंत्री ने कहा, ”यहां के मुख्यमंत्री के ‘सुपर सीएम’ और उसके चहेते अफसरों ने जो जुल्म किया है उससे भी लोगों में नाराजगी है। उनके (मुख्यमंत्री के) बेटे ने ‘सुपर सीएम’ बनकर जो कारोबार चलाया है उसके कारण यह नौबत आ गई है कि यहां के मुख्यमंत्री का अब एमएलए बनना भी मुश्किल हो गया है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस को मोदी से नफरत है। उन्हें मोदी की जाति से भी नफरत होने लगी है। पिछले कई महीनों से कांग्रेस मोदी के नाम पर पूरे ओबीसी समुदाय को गाली दे रही है। अदालत के निर्देश के बाद भी उसने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। यह इस बात का उदाहरण है कि उनके मन में ओबीसी समुदाय के प्रति कितनी नफरत है।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया और उनकी राजनीति को नष्ट करने की कोशिश की। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘अपराध मुक्त छत्तीसगढ़, दंगा मुक्त और अत्याचार मुक्त छत्तीसगढ़’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गारंटी है।

पीएम बोले ढाई-ढाई साल हुआ था समझौता

Chhattisgarh Election 2023: मोदी ने कहा, ”कांग्रेस में पुराने समर्पित लोग आज किनारे पर बैठे हैं। उनमें बहुत गुस्सा है। उनको लगता है कि उनके साथ धोखा हुआ है। जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी तब मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई-ढाई साल का समझौता हुआ था, लेकिन पहले ढाई साल में ही मुख्यमंत्री जी ने इतना लूटा, इतना भ्रष्टाचार किया तथा लूट के पैसे का अंबार जमा कर दिया। जब ढाई साल पूरे होने का समय आया तब तिजोरी दिल्ली वालों के लिए खोल दी गई। दिल्ली के नेताओं को खरीद लिया गया और समझौता धरा का धरा रह गया।”

छत्तीसगढ़ में चर्चा थी कि कांग्रेस ने 2018 में सरकार बनने के दौरान मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेश बघेल और वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव के बीच ढाई-ढाई का फॉर्मूला तय किया था। हालांकि, इस फॉर्मूले की कांग्रेस के किसी भी नेता ने पुष्टि नहीं की है। मुंगेली उन 70 विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है जहां 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। 20 सीट पर पहले चरण का मतदान सात नवंबर को हुआ था।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Pakistan News: पाकिस्तान में जैश आतंकी ढेर, मसूद अजहर का करीबी तारिक रहीम उल्‍लाह की हत्या
ICC Hall Of Fame: वीरेंद्र सहवाग सहित इन 2 अन्य खिलाड़ियों को भी हॉल ऑफ फेम में किया शामिल, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।