ICC Hall Of Fame: वीरेंद्र सहवाग सहित इन 2 अन्य खिलाड़ियों को भी हॉल ऑफ फेम में किया शामिल, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

ICC Hall Of Fame: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग को आईसीसी हॉल ऑफ में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में सहवाग सहित भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी डायना एडुल्जी और श्रीलंका के पूर्व बैटर अरविंद डिसिल्वा को भी जगह मिली है। डायना एडुल्जी ने इस लिस्ट में शामिल होकर इतिहास कायम किया है। वह आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं।

ICC Hall Of Fame: पुरुषों में भारत की ओर से इससे पहले दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड का नाम शामिल हो चुका है लेकिन महिलाओं में एडुल्जी पहली भारतीय बनी हैं। वीरेंद्र सहवाग हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले भारत के आठवें पुरुष क्रिकेटर हैं वहीं एडुल्जी ओवरऑल 9वीं भारतीय बन गई हैं।

ICC Hall Of Fame: वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल से पहले इस तिकड़ी को सम्मानित किया जाएगा। महान भारतीय सलामी बल्लेबाज सहवाग ने दो विश्व कप जीत- 2007 टी20 और 2011 वनडे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

ICC Hall Of Fame: वीरेंद्र सहवाग को टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी को बदलने का श्रेय दिया जाता है। जहां पहले बल्लेबाज टेस्ट में गेंदकर छोड़कर पुराने करते थे तो सहवाग का फॉर्मूला उसे मारकर पुराना करने का था। उन्होंने भारत के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 मैच खेले और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17,000 से अधिक रन बनाए हैं। वह टेस्ट में दो तीसरा शतक लगाने वाले चार बल्लेबाजों में शामिल हैं। उनके नाम वनडे में भी दोहरा शतक है। उन्होंने 2013 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था।

डायना एडुल्जी और अरविंद डिसिल्वा का रिकॉर्ड

ICC Hall Of Fame: भारतीय महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी डायना एडुल्जी ने 20 टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने 404 रन बनाए और 25.77 की औसत से 63 विकेट लिए थे। डायना ने 34 वनडे मैच खेला था। जिसमें 211 रन बनाए और 16.84 की औसत से 46 विकेट लिए थे। श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर अरविंद डिसिल्वा ने 93 टेस्ट मैच खेला। जिसमें 6361 रन बनाए। जबकि 308 वनडे में उन्होंने 9284 रन बनाए।

वीरेंद्र सहवाग और डायना एडुल्जी के अलावा 7 और भारतीय खिलाड़ियों को ये सम्मान मिल चुका है। इसमें बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और वीनू मांकड़ शामिल हैं। सबसे आखिरी में साल 2011 में वीनू मांकड़ को इस खास क्लब में शामिल किया गया।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Uttarakhand: उत्तरकाशी में सुरंग ढहने पर सीएम ने किया निरीक्षण, पीएम मोदी भी ले रहे है पल-पल की अपडेट
Tiger 3: फैंस ने फिल्म के दौरान मचाया बवाल, सिनेमा हॉल में जमकर फोड़े पटाखे; सलमान खान ने की अपील

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।