Election Commission: लोकसभा 2024 की तारीखों का आज होगा एलान, इस महीने में हो सकते है चुनाव

Election Commission

Election Commission: भारतीय निर्वाचन आयोग आज शनिवार 16 मार्च को दोपहर 3 बजे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग ने कहा है कि आज आम चुनावों के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा दोपहर में एक लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की जाएगी।

Election Commission: क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त ?

लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी होने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि, “आज महत्वपूर्ण दिन है। देश के लिए आज दोपहर 3 बजे से आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।” भारतीय निर्वाचन आयोग ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा है कि, ”CEC राजीव कुमार 16 मार्च 2024 को दोपहर 3 बजे से चुनाव आयोग के ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ आम चुनाव 2024 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।”

अप्रैल मई में हो सकते है लोकसभा चुनाव

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार के लोकसभा चुनाव भी पिछले लोकसभा चुनाव के जैसे अप्रैल मई में हो सकते है। पिछली बार 2019 में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से स्टार्ट हुए थे और 19 मई को खत्म हुए थे। वोटों की गिनती 23 मई को की गई थी। पिछले लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा 10 मार्च को की गई थी। पिछले लोकसभा चुनाव देश भर में 7 चरणों में पूरे हुए थे।

राजनीति दल प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल न करे

चुनाव आयोग ने 5 फरवरी 2024 को ही सभी राजनीतिक पार्टियों को सलाह दे चुका है कि चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल न करे। पार्टियों को भेजी गति एडवाइजरी में चुनाव आयोग ने बच्चों से पोस्टर और पर्चे बांटने,होर्डिंग लगाने,नारेबाजी आदि काम को न कराने की जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की बात कही है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

IPL 2024: हार्दिक ने क्यों दिखाई रोहित को आँखें मुंबई इंडियंस में फिर मचा बवाल, कोई किसी का नहीं…

 

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।