Loksabha Election 2024: गौतम गंभीर ने जेपी नड्डा से चुनाव न लड़ने की लगाई गुहार, क्या युवराज सिंह गुरदासपुर से लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर मिली है कि पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने चुनावी मैदान में उतरने से मना कर दिया है। वहीं, खबर ये भी आ रही है कि पंजाब के गुरदासुपर सीट से सांसद सनी देओल की टिकट काटकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह को चुनावी मैदान में उतार सकती है।

गौतम गंभीर नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

हाल फिलहाल में पूर्वी दिल्ली से सांसद और भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक ट्वीट कर ल‍िखा है कि, मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि वो मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह को टैग करते हुए ल‍िखा है कि, मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए, धन्यवाद…जय हिन्द!

गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव को लेकर क्या बोले युवराज सिंह?

दूसरी बड़ी खबर ये आ रही है कि पूर्व दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह भाजपा में शामिल होने वाले हैं। बीजेपी 2024 युवराज सिंह को लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर सीट से मैदान में उतार सकती है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर सीट से सनी देओल ने बाजी मारी थी और बड़ी जीत हासिल कर सांसद बने थे। हालांकि युवराज सिंह ने सभी कयासों को विराम देते हुए ये स्पष्ट कर दिया है कि वो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। युवराज सिंह ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट किया है कि, ‘मीडिया रिपोर्ट्स के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।’

उन्होंने लिखा है कि ‘मेरा जुनून विभिन्न क्षमताओं में लोगों का समर्थन करने और उनकी मदद करने में निहित है और मैं अपनी फाउंडेशन के माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा। आइए अपनी क्षमताओं के साथ मिलकर बदलाव लाना जारी रखें।’ YouWeCan फाउंडेशन कैंसर रोगियों की मदद करता है। 2011 वनडे विश्व कप के बाद जब युवराज सिंह ने अमेरिका में जाकर अपने कैंसर का इलाज कराया था। इसी के बाद उन्होंने अपने फाउंडेशन की शुरुआत की जो कैंसर पीड़ित लोगों की मदद करता है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

PM In Bihar: ‘बिहार का विकास ये मोदी की गारंटी है..’ औरंगाबाद में बोले पीएम मोदी
Bengaluru: रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके पर कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने सिद्धारमैया सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘इस मामले को तुरंत NIA को सौंपे’

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।