T-20 World Cup: T- 20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा घात, तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स हुए टीम से बाहर

 T-20 World Cup: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स इस जून में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनेंगे। क्योंकि उन्होंने आगामी T-20 वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले लिया है और इस संबंध में उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड  को सूचना भी दे दी है कि टीम के चयन के लिए उनके नाम पर विचार ना किया जाए।

 T-20 World Cup: पिछले  T-20  वर्ल्ड कप में जब इंग्लैंड विश्व विजेता बनी थी तब विजयी रन स्टोक्स के बल्ले से ही निकले थे। पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के लिए स्टोक्स ने वनडे से अपना रिटायरमेंट भी वापस लिया था। हालांकि भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट श्रृंखला में वह कुल चार ओवर की गेंदबाज़ी ही कर पाए थे।

इस साल आईपीएल से भी ले चुके नाम वापस

 T-20 World Cup: बेन स्टोक्स ने पिछले T-20 वर्ल्ड कप के बाद  सिर्फ़ दो T-20 मैच खेले हैं और यह दोनों ही मैच उन्होंने पिछले सीज़न आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे। हालांकि इस साल बेन स्टोक्स ने  अपना नाम IPL से भी वापस ले लिया था।

ECB ने साझा किया बेन स्टोक्स का  बयान

 T-20 World Cup: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स के हवाले से उनका एक बयान जारी किया है, जिसमें बेन स्टोक्स ने कहा है कि, “मैं हर प्रारूप में ख़ुद को ऑलराउंडर के तौर पर तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। IPL और विश्व कप छोड़ना एक बलिदान है, मुझे उम्मीद है कि मुझे इसका फल मिलेगा। लॉन्गटर्म में एक ऑलराउंडर के रूप में अपनी भूमिका निभाऊंगा।”

 T-20 World Cup: “भारत के हालिया टेस्ट दौरे से पता चला कि मैं अपने घुटने की सर्जरी और नौ महीने बिना अभ्यास के बाद गेंदबाजी में कितना पिछड़ गया था। मैं अपने टेस्ट समर शुरू होने से पहले काउंटी चैंपियनशिप में डरहम की तरफ से खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं जोस बटलर, मैथ्यू मॉट को शुभकामनाएं देता हूं। और टीम को अपना खिताब जीतने के लिए भी शुभकामनाएं।”

 T-20 World Cup: आपको बता दें कि 4 जून को इंग्लैंड बारबाडोस में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने T-20 वर्ल्ड कप का आगाज करने मैदान पर उतरेगी। इंग्लैंड के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, ओमान और नामीबिया शामिल हैं।

बेन स्टोक्स का क्रिकेट करियर

 T-20 World Cup: इंग्लैंड के 32 वर्षीय खिलाड़ी बेन स्टोक्स के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 से भी ऊपर रन हैं। बेन स्टोक्स ने 102 टेस्ट मुकाबले खेले है जिनमें 13 शतक, 1 दोहरा शतक और 31 अर्धशतक के साथ 6316 रन बनाए हैं। वहीं, वन डे  में 114 मैचों में 5 शतक और 24 अर्धशतक के साथ 3463 रन बनाए हैं। वहीं, T-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 44 मैच खेले हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 935 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, उनके नाम इंटनेशनल क्रिकेट में 298 विकेट हैं।

 

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने राजनांदगांव सीट से अपना नामांकन पत्र किया दाखिल
Cm Yogi ने बदायूं में प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित किया,बोले-“कहीं नक्सलवाद था, कहीं था आतंकवाद”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।