Adipurush: हनुमान जी को भक्त बताने वाले मनोज मुंतशिर पर भड़के लोग, बोले- अपनी जांच कराओ” पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Adipurush: फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को पहले से ही फिल्म के लिखे संवादों के लिए तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और अब उन्होंने एक और दावा करके अपनी मुसीबतें बढ़ा ली हैं। मनोज मुंतशिर ने कहा है कि हनुमान जी भगवान नहीं थे बल्कि राम भक्त थे। उन्हें भगवान हमने बनाया। इसी की वजह से वह निशाने पर आ गए हैं और लोग उन पर गुस्सा निकाल रहे हैं।

आदिपुरुष के डायलॉग और सीन्स पर काफी बवाल मचा हुआ है। खासकर हनुमान जी के किरदार के लिए लिखे गए डायलॉग पर कोहराम मचा हुआ है। फिल्म में हनुमान जी के किरदार को यह कहते हुए दिखाया गया है कि तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की इन डायलॉग पर अपना बचाव करते हुए मनोज मुंतशिर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में सफाई दी। लेकिन यह सफाई भी उन पर ही भारी पड़ती नजर आ रही है। लोगों ने फिर उन्हें टारगेट कर दिया है।

क्या बोले मनोज मुंतशिर?

Adipurush: मनोज मुंतशिर ने अब अपने एक हालिया इंटरव्यू में खुद का बचाव करते हुए भगवान हनुमान को लेकर कहा- “हनुमान ने श्री राम की तरह संवाद नहीं किए हैं, क्योंकि वे भगवान नहीं, भक्त हैं। हमने उन्हें भगवान बनाया है क्योंकि उनकी भक्ति में वो पावर था।”

सोशल मीडिया पर मनोज मुंतशिर की इस बयानबाजी का वीडियो जैसे ही सामने आया, लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। फिर क्या था लोगों ने उन्हें फटकार लगानी शुरू कर दी और मनोज बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। कुछ लोगों ने तो उन्हें इंटरव्यू ना देने की भी सलाह दे डाली।

हालांकि अपनी सफाई में मनोज मुंतशिर कहते हैं, ‘फिल्म का लक्ष्य सनातन की कथा को, भगवान श्रीराम की जो एपिक स्टोरी है, ये बच्चों तक पहुंचाना है। ये फिल्म वही कर रही है, जो इसे करना था, बच्चे अपने असली नायकों को जानें हम ऐसे दौर में हैं। जहां एक्सपोजर बहुत ज्यादा है बच्चों के दिलों-दिमाग पर हॉलीवुड के कैरेटर रूल करते रहते हैं। बच्चे हल्क और सुपरमैन को जानते हैं, लेकिन हनुमान और अंगद को नहीं जानते हमारी कोशिश थी कि जो हमारे किरदार हैं, वो बच्चों तक भी पहुंचें जो युवा वर्ग है। वो भी इस फिल्म को देखें।

ट्विटर पर यूजर्स ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Adipurush: मनोज मुंतशिर के बयान पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, दिमाग खराब हो गया है इसका…शिव का रूप हैं हनुमान भगवान। एक अन्य यूजर ने कहा, “सबसे पहले मनोज मुंतशिर को इंटरव्यू देना बंद कर देना चाहिए।” एक और यूजर ने कहा, “कृपया कोई इसे चुप कराओ।” दूसरे यूजर ने लिखा, “हनुमान जी भगवान शिव के अवतार थे, इस मूर्ख व्यक्ति के पास दिमाग नहीं है और यह रामायण के डायलॉग लिख रहा है।” वहीं, एक ने मनोज का सलाह देते हुए कहा, “अपनी जांच करवाओ।

फिल्म देखने वालों के रिव्यू चौंकाने वाले

Adipurush: आदिपुरुष फिल्म देखने वाले लोगों के रिव्यू चौंकाने वाले हैं। इस बात का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि रिव्यू सुनने के बाद लोग अपनी टिकट कैंसिल कर रहे हैं ऐसे लोगों का कहना है कि ये बच्चों को दिखाने लायक फिल्म नहीं है। कुछ सीन्स पर दर्शकों को आपत्ति है कुछ डायलॉग पर आपत्ति है, इस पर आपकी राय क्या है?

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Karan-Drisha Marriage: सात फेरों में बंधे कपल, खुशी में धर्मेंद्र ने किया जमकर डांस पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Adipurush: नेपाल ने फिल्म पर जताया गुस्सा, कहा- डायलॉग्स हटाओ वरना नहीं चलने देंगे फिल्म पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By खबर इंडिया स्टाफ