PM Modi: अमेरिका के लिए रवाना हुए पीएम, आमंत्रित होने पर किया अमेरिका के राष्ट्रपति और लोगों का धन्यवाद

BIDEN

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका यात्रा के लिए रवाना हो चुके है। वैसे तो 2014 के बाद से वह बतौर प्रधानमंत्री के रूप में छह बार अमेरिका जा चुके हैं, लेकिन इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। उनकी इस यात्रा को स्टेट विजिट का दर्जा हासिल है। प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान रक्षा सहित कई अहम क्षेत्रों में सहयोग के ठोस नतीजे सामने आने की उम्मीद है।

अमेरिका की यात्रा शुरू करने से पहले पीएम मोदी ने एक ब्लॉग लिखा है, जिसमें उन्होंने राजकीय यात्रा पर आमंत्रित करने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन, उनकी पत्नी जिल बाइडेन और अमेरिका के लोगों को धन्यवाद दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा ऐतिहासिक माना जा रहा है। पीएम की अमेरिका यात्रा के बारे में विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने सोमवार को बताया, ‘यह दोनों देशों के संबंधों को लेकर मील का पत्थर है। यह एक अहम यात्रा है।’ पीएम नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा को लेकर पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा से पहले भारतीय-अमेरिकियों के एक बड़े हिस्से में खुशी और उत्साह का माहौल है।

उनकी यात्रा से कुछ दिन पहले सैकड़ों भारतवंशी देश के 20 शहरों में प्रमुख स्थानों पर जुटे और उन्होंने उनके स्वागत में मार्च निकाले। 21 जून को वो यूएन में योग महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा भी लेंगे।अमेरिका के दौरे में अहम एजेंडा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग रहेगा। इसके अलावा दोनों देशों के बीच मजबूत व्यापार व निवेश साझेदारी और प्रौद्योगिकी, दूरसंचार, अंतरिक्ष, विनिर्माण और निवेश जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा से पहले भारतीय अमेरिकियों के एक बड़े हिस्से में खुशी और उत्साह का माहौल है।

पीएम मोदी के यात्रा की अहम जानकारी

PM Modi: विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने पीएम के अमेरिका-मिस्र दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी 21-23 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। पीएम के आधिकारिक दौरे की शुरुआत 21 जून की सुबह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग दिवस समारोह से होगी। वह कई बड़े नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। इसके बाद पीएम वाशिंगटन डीसी में ‘स्केलिंग फॉर फ्यूचर’ पर आधारित कार्यक्रम में शामिल होंगे। 21 जून को ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और पीएम मोदी के बीच निजी मुलाकात हो सकती है। दूसरे दिन 22 जून को व्हाइट हाउस में पीएम का स्वागत करने के बाद द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। वह अमेरिकी संसद के साझा सत्र को भी संबोधित करेंगे।

‘स्वतंत्र भारत में जन्मा देश का पहला प्रधानमंत्री’

PM Modi: वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए गये इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं आजाद भारत में जन्म लेने वाला भारत का पहला प्रधानमंत्री हूं।’ इसीलिए मेरी विचार प्रक्रिया, मेरा आचरण, मैं जो कहता और करता हूं, वह मेरे देश की विशेषताओं और परंपराओं से प्रेरित और प्रभावित है। मैं अपनी ताकत, इनसे प्राप्त करता हूं।” पीएम मोदी ने अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा से पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल के साथ एक विशेष साक्षात्कार में ये बातें कही हैं।

मिस्र दौरा : अल-हकीम मस्जिद जाएंगे पीएम

PM Modi: क्वात्रा ने कहा, पीएम 24-25 जून को मिस्र जाएंगे। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर यात्रा कर रहे हैं। वे यहां 11वीं सदी की वोहरा समुदाय की अल-हाकिम मस्जिद जाएंगे। वह यहां प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र के लिए लड़ते हुए बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। साथ ही कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी करेंगे।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Adipurush: मनोज मुंतशिर पर भड़के लोग, कहा- “हनुमान जी भगवान नहीं भक्त थे” पढ़िए पूरी रिपोर्ट
MS Dhoni: क्रिकेट जगत में धोनी के बनाए गए रिकॉर्डों को 100 सालों तक भी तोड़ना किसी के बस की बात नहीं!

By खबर इंडिया स्टाफ