Ajit Pawar: मंत्रालय मिलते ही चाचा के घर पहुंचे अजीत क्या है, मामला पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट

Ajit Pawar

Ajit Pawar: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने शुक्रवार को एनसीपी चीफ शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात की।अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद यह दोनों की पहली बैठक है ।इस बैठक के बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी घोषित नहीं की गई है। माना जा रहा है कि अजित अपनी चाची प्रतिभा पवार से मिलने गए थे। सर्जरी के बाद 14 जुलाई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।अजीत का अपनी चाची के साथ संबंध काफी अच्छा बताया जा रहा है।

छगन भुजबल ने जताया दुख

Ajit Pawar: महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य छगन भुजबल ने खेद व्यक्त किया है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार की तबीयत खराब है । उन्होंने कहा कि हमें बहुत खेद है कि उनकी तबीयत खराब हो गई है । मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द से जल्द अस्पताल से बाहर निकल जाएं ।

अजित चाचा शरद से आशीर्वाद लेने आते हैं

Ajit Pawar: इस बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के सिल्वर ओक स्थित आवास का दौरा किया । राज्य की राजनीति में बदलते हालात को देखते हुए चाचा शरद के घर अजित के आने को लेकर राजनीतिक गलियारों में हर तरह की बातें होने लगी हैं । उन्होंने यह भी कहा कि वह वित्त मंत्रालय प्राप्त करने के बाद अपने चाचा का आशीर्वाद लेने आए थे ।

Ajit Pawar: सीएम शिंदे के 7 डिवीजन हैं और डिप्टी सीएम फडणवीस के 4 डिवीजन हैंप्रधानमंत्री एकनाथ शिंदे ने सामान्य प्रशासन, शहरी विकास, सूचना और प्रौद्योगिकी सूचना और जनसंपर्क, परिवहन, सामाजिक न्याय, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन और खनन विभागों को बरकरार रखा । उप प्रधानमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास आवास, कानून और न्याय, जल संसाधन और लाभ क्षेत्र विकास और ऊर्जा विभाग हैं ।

अजित के 9 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

Ajit Pawar: 2 जुलाई को एनसीपी के 9 विधायक शिंदे कैबिनेट में शामिल हुए थे और कल14 जुलाई को ही एनसीपी के 9 मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया इस मंत्रिमंडल विस्तार में एनसीपी की झोली में कुल 7 मंत्रालय – वित्त, योजना, को-ऑपरेटिव, कृषि व‍िभाग, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, महिला और बाल विकास विभाग, राहत और पुनर्वास और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय आए हैं

Ajit Pawar: डिप्टी सीएम अजित पवार ने खुद के लिए वित्त और योजना विभाग रखा वहीं छगन भुजबल को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग सौंपा गया है महाराष्ट्र की राजनीति में योजना विभाग काफी महत्वपूर्ण मंत्रालय माना जाता हैअजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया है और उनको वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है।महाराष्ट्र में इस समय एनसीपी के 9 कैबिनेट मंत्री हैं ।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़े…

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रन से खदेड़ा, जायसवाल बने मैन ऑफ द मैच
Maharashtra Government: अजित पवार को मिला वित्त मंत्रालय, वहीं छगन को मिला खाद्य मंत्रालय पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'