IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रन से खदेड़ा, जायसवाल बने मैन ऑफ द मैच

IND vs WI

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से हरा दिया मुकाबला तीन दिन में ही समाप्त हो गयाइस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सकी सिर्फ 130 रनों पर धराशायी हो गई भारत के लिए दूसरी पारी में आर. अश्विन ने 71 रन देकर सात विकेट चटकाए अश्विन ने मैच में कुल 12 विकेट लिए

वेस्टइंडीज को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना पड़ा भारी

IND vs WI: मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया जो गलत साबित हुआ पूरी टीम पहले ही दिन 150 रनों पर सिमट गई थी जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेल दिखाया और टीम इंडिया की पहली पारी 421/5 रनों पर घोषित हुई इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 271 रनों की बढ़त मिली ।दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया उसके लिए एलिक नथनेज ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए जेसन होल्डर ने नाबाद 20 रन बनाए जोमेल वॉरिकन ने 18, अल्जारी जोसेफ ने 13 और जोशुआ डी सिल्वा 13 रन बनाकर आउट हुए।

IND vs WI: रेमोन रीफर ने 11 रन बनाए क्रेग ब्रैथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल सात-सात रन बनाकर आउट हुए। जर्मेन ब्लैकवुड पांच और रहकीम कार्नवॉल चार रन ही बना सके। केमार रोच अपना खाता नहीं खोल सके। भारत के लिए अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली।

रोहित और यशस्वी ने लगाया शतक

IND vs WI: इससे पहले भारत के लिए यशस्वी जायसवाल, कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारियां खेलीं।यशस्वी ने अपने पहले मैच में 171 की दमदार पारी खेली, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। यह उनका यह डेब्यू टेस्ट था वहीं, कप्तान रोहित ने 104 रन की पारी खेली वही विराट कोहली शतक नहीं लगा पाए और 76 रन बनाकर आउट हो गए। रवींद्र जडेजा 37 और ईशान किशन एक रन बनाकर नाबाद रहे। शुभमन गिल ने छह और अजिंक्य रहाणे ने तीन रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच, अल्जारी जोसेफ, रहकीम कार्नवॉल, जोमेल वॉरिकन और एलिक एथनेज ने एक-एक विकेट लिए।

अश्विन ने झटके 12 विकेट

IND vs WI: दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। भारत की स्पिन अटैक का उनके पास कोई तोड़ नहीं रहा। आर अश्विन ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 7 विकेट चटकाए वहीं, जडेजा को दो विकेट मिले। अश्विन ने पहले टेस्ट मैच में कुल 12 विकेट हासिल किए।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़े…

Maharashtra Government: अजित पवार को मिला वित्त मंत्रालय, वहीं छगन को मिला खाद्य मंत्रालय पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट
Amogh Lila Das Video: फिर से विवादो में घिरे इस्कॉन के साधु अमोघ लीला दास,महिलाओं पर की अभद्र टिप्पणी

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'