Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम को ईडी ने भेजा 7वां समन, 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 7वां समन भेज दिया है। उनको यह समन शराब घोटाले से जुड़े मामले में ही भेजा गया है। सीएम केजरीवाल को 26 फरवरी 2024 को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले ईडी सीएम अरविंद केजरीवाल को 6 बार समन भेज चुकी थी। लेकिन इसके बाद भी आप मुखिया केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।

इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने 19 फरवरी को छठी बार ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर चुके है। और आप ने कहा था कि ईडी को सीएम को बार-बार समन भेजने के बजाय अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

क्या बोले दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय?

ईडी के समन पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि, “पहले जिस तरह कानूनी राय लेकर उसका जवाब भेजा गया था इस बार भी ईडी द्वारा भेजे गए समन पर कानूनी राय ली जाएगी और फिर उचित जवाब दिया जाएगा।

आम आदमी पार्टी ने ईडी के समन को अवैध बताया था। ये मामला अब अदालत के समक्ष है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी दिल्ली में आप सरकार को गिराने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है।

आपको बता दे कि इससे पहले सीएम केजरीवाल को 2 फरवरी, 31 जनवरी, 19 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को ईडी समन भेज चुकी है लेकिन जवाब में सीएम केजरीवाल पूछताछ के नहीं पहुंचे है। आम आदमी पार्टी ने ईडी के समन को राजनीति से प्रेरित बताया है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि ईडी को बार-बार समन भेजने की बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुए थे केजरीवाल

हाल में ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ED ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसको लेकर कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को समन दिया था और जिसमे बीते शनिवार को खुद अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुए थे। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि हम अगली सुनवाई 16 मार्च को करेंगे। केजरीवाल उस दिन कोर्ट में पेश होंगे।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दे कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं में शामिल होने के आरोप में ईडी की न्यायिक हिरासत में हैं। यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है। ईडी ने अपने आरोपपत्र में दावा किया है कि ‘आप’ ने ‘‘अपराध से मिली करीब 45 करोड़ रुपये की आय’’ का इस्तेमाल गोवा चुनाव प्रचार अभियान में किया है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ: स्वर्ण जयंती समारोह में पीएम मोदी ने लोगों का किया अभिवादन, कहा- “50 वर्ष पहले जो पौधा लगाया था वो आज…”
Loksabha Election 2024: बीजेपी का दामन थामेंगे पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।