Assam Chief Minister: हिमंता बिस्वा सरमा का विवादित बयान कहा, महंगी सब्जियों के लिए मियां जिम्मेदार

Assam Chief Minister

Assam Chief Minister: देश में इस वक्त टमाटर के साथ ही दूसरी सभी हरी सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही है। सब्जी की इस महंगाई से आम लोग त्रस्त हैं इसी के साथ ही सब्जियों की महंगाई को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। और सच कहें तो सांप्रदायिक सियासत गुरुवार को पत्रकारों ने जब गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से सब्जियों की कीमतों में वृद्धि को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, शहर में सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी के लिए मियां मुसलमान जिम्मेदार है सरमा ने दावा किया है कि जो सब्जी विक्रेता कीमत बढ़ा रहे हैं और उनमें से ज्यादातर “मिया” लोग हैं।

बहुविवाह रोकने के लिए क्या बोले सीएम

Assam Chief Minister: सीएम ने कहा, गुवाहाटी में मिया लोगों ने स्थानीय सब्जी बाजारों पर नियंत्रण कर लिया है। सरमा ने गुरुवार शाम को कहा, अगर कोई असमिया युवक सब्जियां बेच रहा होता तो वह अन्य असमिया साथी नागरिकों से बढ़ी हुई कीमतें नहीं ले सकता। सरमा ने कहा, “मैं असमिया युवाओं से आगे आने का आग्रह करता हूं और मैं आपको आश्वासन देता हूं कि मैं सभी ‘मिया’ मुस्लिम सब्जी विक्रेताओं को शहर से बाहर निकाल दूंगा।

Assam Chief Minister: इतना ही नहीं, हिमंता ने कहा कि हम सभी ने देखा है कि गुवाहाटी शहर में ईद के दौरान बसों की आवाजाही कम होती है। भीड़ कम दिखाई देती है, क्योंकि ज्यादातर बस और कैब ड्राइवर मियां समुदाय से होते हैं। इससे पहले हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि बहुविवाह रोकने के लिए सरकार अगले विधानसभा सत्र में बिल लेकर आएगी।

क्या बोले असद्दुद्दीन ओवैसी

Assam Chief Minister: बहरहाल, सरमा के बयान पर एआईएमआईएम चीफ असद्दुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश में एक ऐसी मंडली है, जिसके घर अगर भैंस दूध ना दे या मुर्ग़ी अंडा ना दे तो उसका आरोप भी मियां जी पर ही लगा देंगे।

सांसद बदरुद्दीन अजमल ने किया पलटवार

Assam Chief Minister: मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर एआईयूडीएफ के मुखिया और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने पलटवार किया है। उन्होंने इल्जाम लगाया है कि असम के मुख्यमंत्री राज्य में असमिया और मुसलमानों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही सांसद बदरुद्दीन अजमल ने सरकार पर माड़वारियों से पैसा उधार लेने और इंटरेस्ट जमा करने का भी आरोप लगाया है।

Assam Chief Minister: बदरुद्दीन अजमल ने कहा, “चुनाव आ रहा है चुनाव के वक्त सरकार को पैसे की जरूरत होती है यह पैसा वह मारवाड़ी से लेते हैं ।और बाद में सूद सहित उन्हें पैसा लौटते हैं इसीलिए सब्जियों का दाम बढ़ाया जा रहा है। बदरुद्दीन अजमल ने कहा, ” हिमंता बिस्वा सरमा राज्य के प्रशासनिक प्रमुख हैं उनके मुंह से मुसलमान और असमिया लोगों के बीच फूट डालने वाली वक्तव्य सुनकर मुझे दुख पहुंचा है। अगर मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद असमिया और मुसलमानों के बीच कोई तनाव की स्थिति बने तो उसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री ही होंगे।

कौन हैं मिया मुसलान?

Assam Chief Minister: मिया मुसलमान प्रवासी बंगाली मुसलमानों के वंशज हैं। जो 20वीं सदी में असम के ब्रिटिश उपनिवेशवाद के दौरान ब्रह्मपुत्र घाटी में रहते थे ये प्रवासी वर्तमान बांग्लादेश के मैमनसिंह, रंगपुर और राजशाही डिवीजनों से आए थे सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, ‘हमने हाल ही में ईद पर देखा है गुवाहाटी में अधिकांश सड़कें खाली थीं क्योंकि वे त्योहार मना रहे थे। असम में हिमंता बिस्वा सरमा की सरकार खुलकर मियां मुसलमानों का विरोध करती रही है। जबकि खिलोनजिया मुसलमानों के लिए कई तरह की सरकारी परियोजना बनाकर उन्हें संरक्षण दे रही है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़े…

Chandrayaan 3: श्रीहरिकोटा से सफल लॉन्च के बाद, चंद्रमा पर कितने दिनों में रोवर करेगा लैंड पढ़िए पूरी रिपोर्ट
New Delhi: कांग्रेस का आरोप, बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया चुनावी बॉन्ड

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'