Bangladeshi Juli:ऑनलाइन प्यार कर रहा सरहदे पार ,पाकिस्तान से सीमा के बाद प्यार के लिए UP का अजय जान की बाजी लगा के गया बांग्लादेश

Bangladeshi Juli

Bangladeshi Juli:उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ आई सीमा गुलाम हैदर की प्रेम कहानी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि यूपी के ही मुरादाबाद से एक और लव स्टोरी सामने आई है। पाकिस्तान की सीमा भारत आ गई, तो भारत का अजय जूली के वास्ते बांग्लादेश पहुंच गया। सीमाओं के परे प्यार की ये कहानी उप्र के मुरादाबाद की है।

सीमा हैदर जैसा मामला

Bangladeshi Juli: बांग्लादेश की रहने वाली मुस्लिम महिला जूली ने मुरादाबाद के एक युवक अजय नाम के शख्स से शादी करने के लिए मुरादाबाद पहुंची। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली और अजय को अपने साथ बांग्लादेश ले गई है।अजय की मां के मुताबिक, बांग्लादेश पहुंचने के बाद जूली ने उन्हें अजय की भयावह तस्वीरें भेजीं। जिसमें उसे खून से लथपथ दिखाया गया था। जिससे दहशत फैल गई। जिसके बाद उसने मुरादाबाद पुलिस को एक आवेदन दिया। मुरादाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फेसबुक पर हुई थी दोनों की मुलाकात

Bangladeshi Juli: मुरादाबाद एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि एक महिला हमारे पास शिकायत लेकर आई थी कि उसके बेटे अजय को जूली नाम की महिला बांग्लादेश लेकर चली गई है। यह दोनों फेसबुक पर मिले थे। इन्होंने यहीं पर एक मंदिर में शादी की थी। अजय जूली को छोडऩे बांग्लादेश गया था। महिला के पास एक मैसेज आया था जिसमें अजय घायल अवस्था में था।

Bangladeshi Juli: भोजपुर के बीजना गांव में अजय सैनी अपने माता-पिता और भाई के साथ रहता था। कुछ साल पहले फेसबुक पर उसकी मुलाकात जूली नाम की महिला से हुई। दोनों मैसेंजर पर बात करते थे। ये बातें धीरे-धीरे प्यार में बदल गईं। बाद में पता चला कि जूली बांग्लादेश की रहने वाली है। अजय की मां सुनीता ने बताया कि जूली मुरादाबाद में अजय से मिलने के लिए आई थी। जूली के साथ उसकी 11 साल की बेटी हलीमा भी थी। वह पांच दिनों तक अजय के साथ रही। इस दौरान दोनों ने एक स्थानीय मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी भी की थी। जूली 15 दिन के वीजा पर आई थी। वह वीजा की अवधि बढ़वाने के लिए बांग्लादेश जाने की बात कहने लगी। उसने अजय से कहा कि वह उसे बांग्लादेश बॉर्डर तक छोड़ आएं। इसलिए वो अपनी बेटी के साथ फिर बांग्लादेश चली गई।

 फोटो देख घबराए घरवाले

Bangladeshi Juli: तीन माह पहले जूली अजय को अपने साथ बांग्लादेश ले गई। अजय की माँ सुनीता ने बताया कि 15 दिन बाद उसके बेटे ने फोन किया और कहा कि जूली बॉर्डर पर कुछ रुपये खर्च कर मुझे बांग्लादेश ले आई है। पंद्रह दिन बाद वह आ जाएगा। इसके बाद से अजय का परिवार से कोई संपर्क नहीं आया है। अब वहां एक नंबर से अजय से अपने फोटो भेजे हैं। जिसमें वह लहूलुहान हालत में देख रहा है। उसने मदद की गुहार लगाई है। अब अजय ने वहां से अपने लहूलुहान हालत में फोटो व्हाट्सएप पर भेजकर मदद की गुहार लगाई है।

Bangladeshi Juli:पुलिस ने भी इस नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया है अजय कि वो ठीक हैं और जल्दी ही घर आएंगे। जूली के बारे में जानकारी की जा रही है कि उसका वीजा लगा था या नहीं हम उनके दस्तावेजों की पुष्टि कर रहे हैं।

Written By: Didhiti Sharma 

ये भी पढ़े…

PM Modi: मोदी ने विपक्षी पार्टी के नेताओं पर जमकर साधा निशाना, कहा- “देश के लोग जान रहे है कि कौन सा गोंद?”
Seema Haider: सीमा के कई राज पर्दाफाश,UP ATS की टीम सीमा हैदर और सचिन से पूछताछ कर रही है सचिन से पहले दिल्ली-NCR के कई लड़कों से की थी बात

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'