एशिया कप 2023: किस दिन होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट

एशिया कप 2023

एशिया कप 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एश‍िया कप 2023 का मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में 2 सितंबर को खेला जाएगा। ड्राफ्ट शेड्यूल के लेटेस्ट वर्जन के अनुसार मेजबान पाकिस्तान 31 अगस्त को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में नेपाल से भ‍िड़ने को तैयार है यदि पाकिस्तान और भारत दोनों सुपर फोर राउंड में आगे बढ़ते हैं तो वे 10 सितंबर को कैंडी में फिर से खेलेंगे।

आपको बता दें कि विश्व कप 2023 को देखते हुए ACB ने इस बार एशिया कप को वनडे फार्मेट में करवाने का निर्णय लिया है। इससे पहले साल 2022 में एशिया कप को T-20 फार्मेट में  करवाया था। इस बार विश्व कप का आयोजन भारत में होगा। इसको देखते हुए एसीबी का निर्णय एशिया कप में खेलने वाली सभी टीमों के लिए बहुत ही फाएदेमंद होने वाला है।

टूर्नामेंट में खेले जाने वाले सभी मैच पाकिस्तान मानक समय दोपहर 1 बजे (श्रीलंका मानक समय और भारतीय मानक समय दोपहर 1.30 बजे) शुरू होने वाले हैं। पाकिस्तान को ग्रुप ए में भारत और नेपाल के साथ रखा गया है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 02 सितंबर को कैंडी में मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप जो इस बार 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा अनिवार्य रूप से भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए नेपाल को छोड़कर छह टीमों में से पांच की तैयारी है।

पाकिस्तान में खेले जाएंगे 5 मैच

एशिया कप 2023: बांग्लादेश को 3 सितंबर को लाहौर में अफगानिस्तान से खेलना है और उसके बाद 5 सितंबर को गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान से खेल जाएगा ड्राफ्ट शेड्यूल में यह भी बताया गया है कि चाहे वे पहले दौर में कहीं भी समाप्त हों पाकिस्तान A1 और भारत A2 रहेगा। श्रीलंका बी1 और बांग्लादेश बी2 होगा। यदि नेपाल और अफगानिस्तान सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करते हैं, तो वे बाहर होने वाली टीम का स्थान ले लेंगे (ग्रुप ए में पाकिस्तान या भारत और ग्रुप बी में श्रीलंका और बांग्लादेश)। ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार सुपर 4 का एक मात्र मैच 6 सितंबर को पाकिस्तान में ए1 और बी2 के बीच खेला जाएगा। यदि पाकिस्तान और भारत दोनों सुपर फोर चरण में आगे बढ़ते हैं तो वे 10 सितंबर को कैंडी में फिर से खेलेंगे।

एशिया कप 2023: कौन सी टीमें जाएंगी फाइनल में?

एशिया कप में हिस्सा लेने वाली टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप ए में हैं जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी में रखी गईं हैं। ग्रुप ए और बी की टॉप चार टीमों को सुपर फोर स्टेज में जगह मिलेगी। फिर सुपर फोर की टॉप दो टीमों को फाइनल में जगह मिलेगी।

फैंस कर रहे हैं भारत-पाक मुकाबले का इंतजार

एशिया कप 2023: सभी फैंस की नजर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर ही टिकी होगी क्योंकि विश्व कप या फिर एशिया कप ये दो ही वो मौके हैं जब भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे के आमने-सामने आती है फैंस इस मुकाबले के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

15 बार हो चुका है एशिया कप का आयोजन

एशिया कप 2023: एशिया कप का पहली बार आयोजन 1984 में हुआ था। तब से लेकर अब तक कुल 15 बार ये टूर्नामेंट आयोजित हो चुका है। बता दें कि एशिया कप के इतिहास पर नजर डालें तो आपको सबसे ऊपर टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड दिखाई देता है।  टीम इंडिया ने अबतक  7 बार खिताब को अपने नाम किया है। वहीं बात करें श्रीलंका की तो 6 बार खिताब अपने नाम किया है। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो वह 2 बार चैंपियन रही। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2018 में जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2016 में भी खिताब पर कब्जा किया था। 2022 का फाइनल श्रीलंका ने जीता था। पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में यह खिताब अपने नाम किया है।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

PM Modi: मोदी ने विपक्षी पार्टी के नेताओं पर जमकर साधा निशाना, कहा- “देश के लोग जान रहे है कि कौन सा गोंद?”
Foreign Minister: भारत ने म्यांमार को दिया साफ संदेश कहा- रणनीतिक हितों के मुताबिक लेगा फैसला
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।