Blue Moon: 30 अगस्त को दिखेगा आसमान में अद्भुत नजारा, चंद्रयान-3 भी बनेगा गवाह जानें क्या है ब्लू मून?

Blue Moon

Blue Moon: 30 अगस्त को आसमान में चांद रोजाना की तुलना में थोड़ा बड़ा और चमकीला नजर आएगा अगस्त महीने में दो पूर्णिमा होने की वजह से ब्लू मून दिखेगा पहली पूर्णिमा 1 अगस्त को थी और दूसरी पूर्णिमा 30 अगस्त को होगी इस खगोलीय घटना को पूरी दुनिया देखेगी इस दिन चांद का साइज प्रतिदिन की तुलना में 14 प्रतिशत ज्यादा बड़ा होगा यह नजारा हर 2 या 3 साल में देखने को मिलता है।ऐसे में हर कोई इस घटना को अपनी आंखों में कैद करना चाहेगा ब्लू मून कब निकलेगा और इसको कैसे देखना है? इससे पहले यह जान लें कि बूल मून होता क्या है।

ब्लू मून क्या है?

Blue Moon: नासा के अनुसार, यह घटना तब होती है जब चंद्रमा की कक्षा पृथ्वी के सबसे करीब (पेरिजी के रूप में जानी जाती है) उसी समय होती है जब चंद्रमा भरा होता है 30 अगस्त को, चंद्रमा पृथ्वी से 357,244 किमी और भी करीब होगा इन आंकड़ों की तुलना लगभग 405,696 किमी की दूरी से की जाती है जब चंद्रमा पृथ्वी से अपने सबसे दूर बिंदु पर होता है।

Blue Moon: स्पेस डॉट कॉम के अनुसार ब्लू मून दो प्रकार का होता है। मौसमी और मासिकस्काईगेज़र नीले चांद को खोजने के लिए सूर्यास्त के तुरंत बाद पूर्व की ओर देख सकते हैं। स्पेस डॉट कॉम के अनुसार, नीले चंद्रमा के साथ आकाश में एक विशेष अतिथि के तौर पर शनि भी शामिल होगा।

2-3 साल में एक बार दिखाई देता है ब्लू सुपरमून

Blue Moon: बता दें कि इस तरह का नजारा यानी ब्लू सुपरमून हर महीने या फिर हर साल दिखाई नहीं देता है ये हर 2 या 3 साल में दिखाई देता है अगर आपने कल का मौका गंवा दिया तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इसके बाद ब्लू सुपरमून 2026 में देखने को मिलेगा। इससे पहले 2018 में हुए ब्लू सुपरमून का नाजारा दुनियाभर में देखने को मिला था। तब चंद्रमा पृथ्वी से 3,57,530 किमी की दूरी पर आ गया था। जबकि 30 अगस्त को चंद्रमा और पृथ्वी दूरी 3,57,344 किमी हो गई थी बता दें कि कल दिखने वाला चंद्रमा आपको नीले रंग का नहीं बल्कि नारंगी रंग का दिखाई देगा।

2037 में दो बार देखने को मिलेगा ब्लू मून

Blue Moon: बता दें कि ब्लू मून दो या तीन साल में देखने को मिलते हैं। कई बार एक साल में दो बार भी ऐसी खगोलीय घटनाएं होती हैं। साल 2018 में एक वर्ष में दो ब्लू मून हुए थे। अगली बार ऐसा नजारा 2037 में देखने को मिलेगा तब एक साल में दो बार ब्लू मून होंगे। कल यानी 30 अगस्त 2023 के बाद 31 मई, 2026 को दिखेगा ब्लू मून दिखाई देगा। उसके बाद 31 दिसंबर, 2028 को आसमान में ब्लू मून का दीदार किया जा सकेगा कल होने वाला ब्लू मून सूर्यास्त के बाद से देखा जा सकेगा इसे रात 8.37 बजे सबसे चमकीला देखा जा सकेगा।

Blue Moon: देखने का सबसे अच्छा समय क्या?

Blue Moon: 30 अगस्त को जैसे ही सूर्यास्त होने लगेगा उस दौरान आप इस अद्भुत नजारे को अपनी आंख में कैद कर सकते हैं। 30 अगस्त 2023 को ठीक रात 8 बजकर 37 मिनट पर सुपर ब्लू मून अधिक चमकीला और बड़ा नजर आएगा। हालांकि, जिस समय ब्लू मून निकलेगा उस दौरान भारत में दिन का समय होगा। ये अमेरिका में दिखेगा इसलिए भारतीय अपने फोन पर ब्लू मून को अपनी आंखों में कैद कर सकते हैं। यह नजारा वाकई में काफी दिलचस्प होगा क्योंकि सुपर ब्लू मून का दीदार करने के लिए आपको तीन साल का इंतजार करने पड़ेगा।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

West Bengal:दत्तपुकुर पटाखा फैक्ट्री विस्फोट पर कांग्रेस और भाजपा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- “NIA को इस मामले की करनी चाहिए जांच”
Nitish Kumar: विपक्ष के महागठबंधन इंडिया के संयोजक बनने को लेकर नीतीश कुमार ने कहा- “मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।