West Bengal:दत्तपुकुर पटाखा फैक्ट्री विस्फोट पर कांग्रेस और भाजपा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- “NIA को इस मामले की करनी चाहिए जांच”

West Bengal

West Bengal: गत रविवार 27 अगस्त की सुबह बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई थी। जिसके विपक्षी दल भाजपा व कांग्रेस ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि “दत्तपुकुर में एक अवैध फैक्ट्री में विस्फोट मामले में कहा कि “बहुत बड़ा विस्फोट है…स्थिति इससे भी बदतर है…NIA को इस मामले की जांच करनी चाहिए…”

West Bengal: अधिकारी ने आगे कहा कि “सिर्फ यह कारखाना नहीं बल्कि पूरे राज्य में अवैध पटाखा व बमों की फैक्ट्री का अंबार है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लोग इन अवैध विस्फोटक निर्माण इकाइयों से जुड़े हुए हैं, इसीलिए राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन का उन्हें संरक्षण है।”

West Bengal: ममता बनर्जी ने जनता से किए थे खोखले वादे

West Bengal: सुवेंदु ने आगे कहा कि “तीन माह पहले 16 मई को पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में कथित तृणमूल नेता दिवंगत भानु बाग द्वारा संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट की घटना की याद दिलाते हुए कहा कि “ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की जनता से खोखल वादा किया था। उन्होंने 16 मई को पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट के बाद बड़ीबड़ी बातें कहीं थीं कि राज्य में सभी गैर कानूनी पटाखा कारखानों को बंद किया जाएगा, लेकिन वे चोरों को बचाने में व्यस्त हैं।”

West Bengal: उन्होंने आगे कहा कि “ममता की पश्चिम बंगाल सरकार ने इसके बाद अवैध पटाखा उद्योग को बंद कराने के बारे में बड़ेबड़े दावे किए थे। मुख्यमंत्री ने उस वक्त कहा था कि “यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी अवैध फैक्ट्रियां अब अस्तित्व में न रहें और राज्य मंत्रिमंडल ने हरित पटाखों के निर्माण के लिए क्लस्टर स्थापित करने का निर्णय लिया और इस पर गौर करने के लिए मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था।”

भाजपा नेता अधिकारी: मुख्यमंत्री का काम इमामों के साथ बैठक करना और सांप्रदायिक कार्ड खेलना

West Bengal: भाजपा नेता अधिकारी ने कहा कि “मुख्यमंत्री का काम सिर्फ राज्य में इमामों के साथ बैठक करना और सांप्रदायिक कार्ड खेलना है। भाजपा नेता ने कहा कि तृणमूल पार्टी के हित इन अवैध विस्फोटक इकाइयों से जुड़े हुए हैं, इसीलिए सत्तारूढ़ दल के गुंडों द्वारा कोई भी निगरानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत: ममता बनर्जी बंगाल को बनाना चाहती है श्मसान

West Bengal: वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी विस्फोट की घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि बंगाल बारूद के ढेर में तब्दील हो गया है। लोग बारूद के ढेर पर जी रहे हैं। ममता बनर्जी बंगाल को श्मसान बनाना चाहती हैं। उन्होंने सवाल किया कि ममता बनर्जी और कितने लोगों की जानें लेंगी?

अधीर ने भी ममता सरकार पर साधा निशाना

West Bengal: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी घेरते हुए कहा कि “यहां के हालात देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि यह पटाखा (विस्फोट) नहीं है, कुछ और चीजें हैं जिनका पुलिस खुलासा नहीं करना चाहती। इसकी गहन जांच होनी चाहिए…” 

अधीर रंजन: भुगतना आम लोगों को पड़ता है…

West Bengal: उन्होंने आगे कहा कि “जिस मात्रा में विस्फोटक मिले हैं उससे साफ है कि बंगाल सरकार ने विस्फोटकों को जहां चाहे इस्तेमाल करने के साथ विस्फोटक व्यापारियों को अपना कारोबार चलाने की पूरी आजादी दी गई है। जब कोई धमाका होता है तो हमें पता चलता है कि किसी की मौत हो गई है। उसके बाद सब शांत हो जाते हैं और अवैध कारोबार चलता रहता है क्योंकि सरकार चुप रहना पसंद करती है और भुगतना आम लोगों को पड़ता है।”

ये भी पढ़ें…

Miss Diva Universe: चंडीगढ़ की श्वेता शारदा ने जीता मिस डीवा यूनिवर्स 2023 का खिताब, ताज पहनकर इमोशनल हुई Beauty Queen
Nitish Kumar: विपक्ष के महागठबंधन इंडिया के संयोजक बनने को लेकर नीतीश कुमार ने कहा- “मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।