Chinese Illegal Police Station: अमेरिका में चला रहा था चीन का अवैध पुलिस स्टेशन ,दो लोग गिरफ्तार

Chinese Illegal Police Station

Chinese Illegal Police Station: अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने बताया कि चीन के दो नागरिक 61 साल के लियू जियानवांग और 59 साल के चेन जिनपिंग को गिरफ्तार किया गया है।इन दोनो ने 2022 से मैनहट्टन के चाइनाटाउन में गुप्त पुलिस स्टेशन खोल रखा था।

FBI अधिकारियों ने दो चीनी नागरिकों कि किया गिरफ्तार

Chinese Illegal Police Station: सोमवार 17 अप्रैल को अमेरिका मे ने दो चीनी नागरिकों को गैर कानूनी तरीके से चीन सरकार के लिए पुलिस चौकी खोलने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग बीजिंग के इशारे पर न्यूयॉर्क और अमेरिका में चीनी प्रवासियों को टारगेट करने वाले अंतर्राष्ट्रीय दमन में लगे हुए थे।

दोनों व्यक्तियों पर अमेरिकी अधिकारियों को सूचित किए बिना चीन की सरकार के एजेंट के रूप में काम करने की साजिश रचने और साथ ही न्याय में बाधा डालने के आरोप लगाए गए है।

Chinese Illegal Police Station:अन्य देशों में भी है चीन के पुलिस स्टेशन

अमेरिका के अलावा कनाडा,आयरलैंड और नीदरलैंड जैसे अन्य देशों में भी अवैध पुलिस चौकियां चलाने का काम कर रहा है। कनाडा से भी पिछले वर्ष इस ही मामला देखा गया था।वहां भी अवैध चीनी पुलिस चौकियां मिली थी।

आरोपियों ने सबूत को नष्ट किया

अमेरिका के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि “इन लोगो को जब पता चला कि इनकी जांच की जा रही है तो उन्होंने चीन के सार्वजनिक मंत्रालय से बातचीत की जानकारी को हटा दिया था। जो लोग चीन से अमेरिका रह रहे है यह लोग उन चीनी लोगो को भड़काने का काम कर रहे थे जो कि अमेरिका के कानूनों का उल्लंघन करना है।”

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

Maharashtra Politics: भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर अजीत पवार ने लगया विराम,कहा- “NCP में हूं और NCP में ही रहूंगा”
UP News: सीएम योगी ने लखनऊ में कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में लिया हिस्सा, कहा- “अब माफियाओं से किसी को डरने की जरूरत नहीं…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।