Maharashtra Politics: भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर अजीत पवार ने लगया विराम,कहा- “NCP में हूं और NCP में ही रहूंगा”

Maharashtra Politics

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल काफी बढ़ी हुई है और खासकर NCP पार्टी में तो हड़कंप ही मचा हुआ है जबसे वो शरद पवार के द्वारा बुलाई गई बैठकों में नहीं गए। तभी से लोग कयास लगाने लगा रहे थे कि चाचा शरद पवार से भतीजा कभी भी अलग हो सकता है।

आपको बता दें कि खबर ये भी चल रही थी कि अजीत पवार कभी भी भाजपा में शामिल हो सकते है। लेकिन आज मंगलवार 18 अप्रैल को भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर अजीत पवार ने विराम लगाते हुए कहा कि “NCP में हूं और NCP में ही रहूंगा और साथ ही कहा कि में पार्टी के लिए गए हर फैसले के साथ हूं और कुछ लोग गलत खबर फैला रहे है जिससे महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाया जा सके। ” और साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “मैंने किसी विधायक के हस्ताक्षर नहीं लिए हैं। अब सभी अफवाहें बंद होनी चाहिए।”

मुंबई में एनसीपी नेता अजित पवार के कथित रूप से बगावत अटकलों के बीच, अजित पवार से मुलाकात के बाद पार्टी नेता अनिल पाटिल नें कहा कि “आज मैंने उस न्यूज के बारे में चर्चा की, जो 2-3 दिन से चल रही थी। जो न्यूज में चल रहा है वैसा कहीं पर चर्चा नहीं हुआ है। तो इसे रोकना चाहिए क्योंकि आज तक कोई चर्चा दादा और किसी और की नहीं हुई है। हम अजित दादा के साथ हैं और आगे भी रहने वाले हैं और अजित दादा एनसीपी के साथ हैं।” 

ये भी पढ़ें…

UP News: सीएम योगी ने लखनऊ में कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में लिया हिस्सा, कहा- “अब माफियाओं से किसी को डरने की जरूरत नहीं…”
Atiq Ahmed: अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर विपक्ष हुआ हमलावर, महबूबा ने कहा-“अतीक कोई फरिश्ता तो नहीं, लेकिन यूपी में है…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।