CM Mamata Banerjee Condemns Manipur incident: सुकांत मजूमदार ने बंगाल में बीजेपी महिला सदस्य को निर्वस्त्र घुमाने का आरोप लगाया

CM Mamata Banerjee Condemns Manipur incident

CM Mamata Banerjee Condemns Manipur incident: मणिपुर वायरल वीडियो ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। विपक्षी पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने से पीछे नहीं  हट रहे हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को कहा है कि आने वाले अगले चुनाव में देश की महिलाएं आप को राजनीति से बाहर कर देंगी।

CM Mamata Banerjee Condemns Manipur incident: ममता ने कहा आपने यानी कि बीजेपी ने बेटी बचाओ का नारा दिया था। अब आप का नारा कहां है? पूरा देश जल रहा है। बिलकिस बानो से जुड़े सारे आरोपियों को रिहा कर दिया गया है। पहलवान मामले में बृजभूषण शरण सिंह को भी जमानत मिल गई है। अभी आने वाले चुनाव में देश की महिलाएं आपको राजनीति से बाहर का रास्ता दिखा देंगी।

CM Mamata Banerjee Condemns Manipur incident: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहूंगी कि क्या आपको मणिपुर के घटना से आपको कोई दुख नहीं है? आप पश्चिम बंगाल पर उंगली उठाते हैं। लेकिन क्या आपको बहनों और माताओं से प्यार नहीं है। कब तक बेटियां जलाई जाएंगी। दलित, अल्पसंख्यक मारे जाएंगे। लोग मारे जाएंगे। हम मणिपुर नहीं छोड़ेंगे। उत्तर पूर्वी बहने हमारी अपनी बहने हैं।

 

ममता के ऐसे बयानों पर बीजेपी ने किया पलटवार

CM Mamata Banerjee Condemns Manipur incident: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान दिया है कि। उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान बीजेपी के सदस्य महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का आरोप लगाया है।

CM Mamata Banerjee Condemns Manipur incident: सुकांत मजूमदार ने कहा, “मणिपुर में जो घटना हुई वो बहुत दुखद है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं, ऐसी घटना कहीं भी नहीं होनी चाहिए। लेकिन बंगाल के दक्षिण पांचला में भाजपा की महिला सदस्य को पंचायत चुनाव लड़ने के कारण निर्वस्त्र करके घुमाया गया। क्या ये मणिपुर से कम दुःखद घटना है? फर्क बस ये है कि इसकी कोई वीडियो नहीं है। क्योंकि ममता बनर्जी की पुलिस और गुंडे किसी को भी वीडियो नहीं बनाने देते।

उत्पीड़न की कथित घटना को याद करती भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी

CM Mamata Banerjee Condemns Manipur incident: बंगाल में एक के बाद एक घटना घट रही है। मगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला होने  के बाद भी चुप हैं। आप बताइए हम लोग कहां जाएंगे। हम लोग भी महिला हैं और हम चाहते हैं कि हमारी बेटियों को बचाया जाए। मणिपुर की बेटी भी देश की बेटी है, पश्चिम बंगाल भी देश में हीं है: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान एक भाजपा उम्मीदवार के टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा यौन उत्पीड़न की कथित घटना को याद करते हुए भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी।

दिल्ली भाजपा  नेता कपिल  मिश्रा की प्रतिक्रिया 

बंगाल में जो हुआ उस पर ना सुप्रीम कोर्ट को आक्रोश आएगा , ना संसद ठप्प होगी ना सेकुलर गैंग का सिर शर्म से झुकेगा क्योंकि कुछ लोगों को महिलाओं के साथ अपराध की पीड़ा भी सरकार देखकर, पार्टी देखकर और पहचान देखकर महसूस होती है।

Written By: Juhi Pandit

ये भी पढ़े…

Richest And Poorest MLA: कौन सबसे अमीर विधायक और कौन गरीब, यहां देखें पूरी लिस्ट

Monsoon Session: मणिपुर मामले पर विपक्ष का भारी हंगामा, लोकसभा 24 जुलाई तक के लिए स्थगित

 

By खबर इंडिया स्टाफ