Congress:अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- “मोदी को डर था कि कहीं राहुल न बन जाए पीएम”

Congress

Congress: बुधवार (2 अगस्त) को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। अधीर चौधरी ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोलते हु कहा कि “पीएम मोदी चुनाव को लेकर ज्यादा सतर्क हैं इसलिए राहुल गांधी को अयोग्य ठहराया गया।”  उन्होंने आगे ये भी आरोप लगाया कि “प्रधानमंत्री इस बात को लेकर काफी सतर्क थे कि कहीं राहुल गांधी पीएम न बन जाएं इसलिए उन्होंने राहुल को अयोग्य ठहरा दिया।”

लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी: विपक्ष को एकजुट होना जरूरी था

Congress: लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह पूरे देश में त्राहित्राहि मचा रहे हैं। इसलिए उनको रोकने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट हुआ है। अकेले के दम पर इन्हें रोकना मुश्किल था इसलिए विपक्ष को एकजुट होना जरूरी था और ये ही एकमात्र कारण है विपक्ष को महगठबंधन इंडिया बनाना पड़ा।”

Congress: अधीर रंजन- अगर सिंधिया बीजेपी में नहीं जाते तो…

Congress: वहीं अधीर रंजन ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि “राज्य में कांग्रेस के लिए हालात प्रतिदिन अच्छे होते जा रहे हैं। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि “अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में नहीं जाते तो बुलडोजर प्रकरण सत्ता में नहीं आता।” 

 छत्तीसगढ़ में लगातार ED के छापे पर बोले अधीर

Congress: अधीर ने आगे दावा करते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ में भी हमारी की स्थिति अच्छी है औऱ साथ ही उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ में बीजेपी खुद कमजोर है वहां ज्यादा ईडी और सीबीआई रेड होती हैं।”

Congress: लोकसभा सांसद अधीर ने कहा कि “ईडी और सीबीआई की प्रदेश में लगातार रेड डालने की वजह से हमें पूरा पता चल गया छत्तीसगढ़ में हमारी हालत अच्छी है।” गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी के गठबंधन एनडीए से मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षीय दलों ने एक महागठबंधन तैयार किया है जिसका नाम इंडिया है।   

ये भी पढ़ें…

Nuh Violence: नूंह हिंसा में अब तक 116 गिरफ्तार, मास्टर माइंड की तलाश जारी
India Win Series: भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज टीम को 200 रनों से हराया, 2-1 से जीती सीरीज पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।