पूर्वी दिल्ली: बृजपुरी में मौहम्मद जैद ने किया हिन्दू युवकों पर चाकू से हमला, इलाके में भारी पुलिसबल तैनात

पूर्वी दिल्ली

पूर्वी दिल्ली: बृजपुरी में 23 जून की रात को मोहम्मद जैद ने मामूली कहासुनी के दौरान दो हिंदू लड़को पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिसके बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। मौके पर भारी पुलिस हल को तैनात कर दिया गया है। स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है लेकिन पुलिस अधिकारी दोनों संप्रदायों के लोगों को समझाने में लगे है।

पूर्वी दिल्ली: बृजपुरी में हिन्दू युवक की चाकू मारकर हत्या

पूर्वी दिल्ली: बृजपुरी इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है दिल्ली के बृजपुरी में मोहम्मद जैद नाम के शख्स ने दो भाइयों से कहासुनी के बाद राहुल को चाकू मार दिया और इस झड़प में सोनू भी घायल हो गया। दरअसल सोनू अपने कजिन राहुल के साथ खाना खाने के बाद आइसक्रीम खाने गए था। उसी दौरान दोनों की मोहम्मद जैद से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसी दौरान मोहम्मद जैद ने राहुल के पेट में चाकू मार दिया जबकि सोनू भी झगड़े के दौरान घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

बृजपुरी में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

पूर्वी दिल्ली: बता दें कि दोनों भाईयों के गंभीर रूप से घायल होने के बाद ब्रजपुरी के दयालपुर इलाके में तनाव है चाकूबाजी की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं इलाके में तनाव का माहौल बनते देख हुए भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस की टीम आरोपी मोहम्मद जैद का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि अभी राहुल का छोटा भाई सोनू जख्मी अस्पताल में भर्ती है, उसकी सेहत में सुधार आते ही उसका बयान लिया जाएगा। राहुल की उम्र 20 साल बताई जा रही है। वहीं, जख्मी सोनू की उम्र 19 साल है। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मोहम्मद जैद फरार हो गया है।

Written By- Didhiti Sharma

ये भी पढ़ें…

Manipur Violence: गृहमंत्री ने बुलाई ऑल पार्टी मिटिंग, मणिपुर के हालात पर होगी चर्चा
BCCI: पहली बार एशियन गेम्स में सिरकत करेगी भारतीय क्रिकेट टीम, BCCI देगा नामों की सूची पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'