Delhi Mcd Election: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा सांसद तिवारी पर लगया आरोप, कहा- “केजरीवाल को मरवाना चाहती है भाजपा”

Delhi Mcd Election

Delhi Mcd Election: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। गुरुवार 24 नवंबर को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि “गुजरात व एमसीडी चुनाव मे हार के डर से बौखलाई भाजपा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है।”

उन्होंने ये भी कहा कि “इनके सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडो को दिल्ली सीएम केजरीवाल पर हमला करने के लिए कह रहे है और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है। आप इनकी टुच्ची राजनीति से नहीं डरती, इनके गुंडागर्दी का जबाव अब जनता देगी।”

Delhi Mcd Election: डिप्टी सीएम ने कहा कि “एक तरह से मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को धमकी दी है जिससे साफ होता है कि भाजपा अरविंद केजरीवाल की हत्या करने की साजिश कर रही है। हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग में करेंगे और मामले में FIR कराएंगे और मनोज तिवारी की गिरफ़्तारी की मांग करेंगे।”

Mcd Election:डिप्टी सीएम-दिल्ली के लोग भाजपा उम्मीदवारों की कराएगी जमानत जब्त

दिल्ली के 
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि “ये जनसैलाब कमला नगर की नुक्कड़ सभा नहीं बल्कि केजीरवाल के लिए लोगों का उमड़ता प्यार है। जनता आवारा पशुओं व बदहाल पार्को से निजात पाने के लिए केजरीवाल के पार्षद की आस लगाए है। लोगों ने वादा किया है- 4 दिसंबर को भाजपा के उम्मीदवार की ज़मानत ज़ब्त करायेंगे।”

आपको बता दें कि केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने जताई चिंता थी।
 उन्होंने गुरुवार 24 नवंबर को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा की चिंता जताई थी।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद तिवारी ने लिखा था कि “अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर मैं चिंतित हूँ क्योंकि लगातार भ्रष्टाचार, टिकिट बिक्री व जेल में बलात्कारी से दोस्ती व मसाज प्रकरण को लेकर AAP कार्यकर्ता व जनता ग़ुस्से में हैं। इनके MLA पिटे भी हैं। इसलिए दिल्ली के सीएम के साथ ऐसा ना हो.. सजा न्यायालय ही दे।”

इनके सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडो को दिल्ली सीएम केजरीवाल पर हमला करने के लिए कह रहे है और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है। AAP इनकी टुच्ची राजनीति से नहीं डरती, इनके गुंडागर्दी का जबाव अब जनता देगी।’

ये भी पढ़ें…

Delhi Jama Maszid: स्वाति मालीवाल के नोटिस के बाद LG ने लिया संज्ञान, शाही इमाम से प्रतिबंध लगाने के आदेश को रद्द करने के लिए कहा
Delhi: जामा मस्जिद में लड़कियों को प्रवेश न करने देने पर मचा बवाल, VHP ने किया इमाम के फैसले का विरोध
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।