ENG v AFG: इंग्लैंड से टक्कर लेने मैदान में उतरेगी अफगानिस्तान, कैसी खेलेगी पिच, कैसा रहेगा मौसम का हाल,जाने संभावित प्लेइंग इलेवन

ENG v AFG

 ENG v AFG: पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद अपने अभियान को वापस पटरी पर लाने वाला गत चैंपियन इंग्लैंड आज अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप मैच में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बड़ी जीत दर्ज करके नेट रन-रेट में सुधार करने की कोशिश करेगा। इंग्लैंड की इस टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, उसे पांच अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड से 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, अफगानिस्तान को शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब दोनों टीमों का आमना-सामना दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस दोपहर 1.30 बजे होगा और दोपहर 2 बजे मैच शुरू होगा।

पिच रिपोर्ट

 ENG v AFG: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच अपने धीमे स्वभाव के लिए जानी जाती है। छोटा ग्राउंड होने के बावजूद बल्लेबाज यहां संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। स्पिनर्स को यहां अधिक मदद मिलती है। गेंद इधर फंस कर आती है। लेकिन अब तक वर्ल्ड कप 2023 के खेले गए यहां दोनों मैचों में एकदम विपरीत परिस्थितियां देखने को मिली हैं।

मौसम का पूर्वानुमान:- मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 15 अक्टूबर को स्टेडियम के आसपास दोपहर में तापमान 36 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।

अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े

 ENG v AFG: इसके अलावा अब तक अरुण जेटली स्टेडियम में 30 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 14 मैच पहले बल्लेबाजी तो 15 मैच दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला।

इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड
कुल खेले गए मैच: 02
इंग्लैंड जीता: 02
अफगानिस्तान जीता: 00
बेनतीजा नहीं: कोई नहीं
टाई- कोई नहीं

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर, हैरी ब्रूक/बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स/डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीस टॉपले।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, मुजीब-उर-रहमान, राशिद खान, फजलहक फारुकी, नवीन-उल-हक।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Election Commission: चुनाव आयोग का बड़ा कदम, चुनावी खर्च के लिए जारी किया रेट लिस्ट
Israel-Gaza Conflict: उत्तरी गाजा पट्टी से फिलिस्तीनी कर रहे पलायन, इजराइल सेना ने छह घंटे का दिया अल्टीमेटम
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।