Election Commission: चुनाव आयोग का बड़ा कदम, चुनावी खर्च के लिए जारी किया रेट लिस्ट

Election Commission

Election Commission: आगामी पांच विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो गई है। इसी के साथ सभी राजनीतिक दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों के द्वारा जमकर प्रचार किया जा रहा है। इस बीच चुनाव आयोग के एक फैसले ने सभी उम्मीदवारों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, चुनाव आयोग ने चुनाव के समय आने वाले सभी चीज़ों से संबंधित मूल्यों को लेकर एक मेन्यू जारी किया है। चुनाव आयोग के द्वारा एक रेट लिस्ट जारी किया गया है, जिसमें चाय, कोल्ड ड्रिंक से लेकर गाड़ियों के खर्च तक का वर्णन है। बता दें, चुनाव के वक़्त भारी संख्या में पैसों के खर्च को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसीलिए चुनाव आयोग ने यह रेट लिस्ट जारी किया है। चुनाव के दौरान आयोग सभी उम्मीदवारों के खर्चों पर नज़र बनाये रहेगा।

Election Commission: कुर्सी-टेबल से लेकर खाने के मूल्यों का जिक्र

Election Commission: चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के द्वारा अंधाधुंध पैसा खर्च किया जाता है। पैसों के दम ही चुनाव के रुख को मोड़ने का भी प्रयास किया जाता है। इस तरफ के शिकायत चुनाव आयोग के पास दशकों से जा रही थी। लेकिन अब चुनाव आयोग ने सभी उम्मीदवारों को एक रेट लिस्ट थमा दिया है और उसी के अनुसार सभी उम्मीदवारों के चुनावी खर्च का आंकलन किया जाएगा। इस रेट लिस्ट में कुर्सी, टेबल, लकड़ी से लेकर 5 सीटर कार के किराया का जिक्र किया गया था। एक प्लास्टिक की कुर्सी 5 रुपए, पाइप की कुर्सी 3 रुपए, वीआईपी कुर्सी 105 रुपए, लकड़ी की टेबल 53 रुपए, ट्यूबलाइट 10 रुपए, हैलोजन 500 वॉट 42 रुपए, 1000 वॉट के 74 रुपए, वीआईपी सोफा सेट का खर्चा 630 रुपए प्रत्येक दिन के हिसाब से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा सामान्य तौर पर खाने के सामानों के दामों को भी निर्धारित किया गया है।इसमें आम 63 रुपए, केला 21 रुपए, सेव 84 रुपए, अंगूर 84 रुपए प्रति किलो के हिसाब से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा पानी की केन 20 रुपये में 20 लीटर और आइसक्रीम प्रिंट रेट पर भी जोड़े जाएंगे। साथ ही गन्ने का रस प्रति छोटा गिलास 10 रुपये, बर्फ सिल्ली 2 रुपये के दर से जोड़ा जाएगा।

आयोग ने पोस्टर और कार का किराया भी बताया

Election Commission: आयोग ने चुनाव में उपयोग होने वाले पोस्टर और बैनर का भी खर्च बताया गया है। प्लास्टिक झंडा 2 रुपए, कपड़े के झंडे 11 रुपए, स्टीकर छोटा 5 रुपए, पोस्ट 11 रुपए, कट आउट वुडन, कपड़ा और प्लास्टिक के 53 रुपए प्रति फिट, होर्डिंग 53 रुपए, पंपलेट 525 रुपए प्रति हजार के हिसाब से खर्चा प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही चुनाव प्रचार में उपयोग होने वाली सभी तरह के वाहनों का किराया भी बताया गया है।

चाय 5 रुपए, काफी 13 रुपए, समोसा 12 रुपए, रसगुल्ला 210…

Election Commission: उम्मीदवार प्रतिदिन 5 सीटर कार का किराया 2625 या 3675 रुपए का खर्च कर सकता है। मिनी बस 20 सीटर 6300 रुपए, 35 सीटर बस का 8400 खर्चा किया जा सकता है। टेंपो 1260 रुपए, वीडियो वैन 5250 रुपए, वाहन चालक मजदूरी 630 रुपए प्रतिदिन के दर से प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जाएगा।नाश्ता में उपयोग होने वाली खाद्य सामग्री के भी मूल्यों को बताया गया है। चाय 5 रुपए, काफी 13 रुपए, समोसा 12 रुपए, रसगुल्ला 210 प्रति किलो के हिसाब से प्रत्याशी खरीद सकता है।

Written By- Polline Barnard.

ये भी पढ़ें…

Israel-Gaza Conflict: इजरायली सेना ने हमास एयर फोर्स चीफ मुराद के साथ ही खुंखार आतंकी अलकादी को मार गिराया, IDF का दावा
Israel-Gaza Conflict: उत्तरी गाजा पट्टी से फिलिस्तीनी कर रहे पलायन, इजराइल सेना ने छह घंटे का दिया अल्टीमेटम
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।