Gujarat himachal Assembly Election: गुजरात और हिमाचल की जनता का पीएम मोदी और काँग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी जताया आभार

Gujarat himachal Election Result

Gujarat himachal Assembly Election: गुजरात चुनाव में भाजपा को बंपर जीत मिली है। 182 विधानसभा सीट में से भाजपा ने 158 सीट जीतने में सफलता पायी है और वहीं काँग्रेस को  17 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। आप का भी गुजरात में खाता खुल गया है। केजरीवाल की पार्टी ने भी 5 सीट अपने नाम की है।

हिमाचल की बात करें तो काँग्रेस के लिए खुशखबरी लेकर आयी है हिमाचल प्रदेश चुनाव में काँग्रेस को बंपर जीत मिली है। काँग्रेस को 68 सीट में से रिकार्ड 40 सीट पर जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल कर लिया है। वहीं भाजपा को महज 25 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है। केजरीवाल की आम पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका है।

Gujarat himachal Assembly Election: गुजरात चुनाव में भाजपा का बहुमत आने के बाद पीएम मोदी ने गुजरात की जनता आभार जताते हुए कहा कि “धन्यवाद गुजरात। अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर मैं बहुत अधिक भावनाओं से अभिभूत हूं। लोगों ने विकास की राजनीति का आशीर्वाद दिया और साथ ही इच्छा व्यक्त की कि वे चाहते हैं कि यह गति और तेज गति से चलती रहे। मैं गुजरात की जन शक्ति को नमन करता हूं।”

Gujarat himachal Assembly Election: वहीं काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने हिमाचल चुनाव में काँग्रेस को बहुमत देने पर हिमाचल की जनता का आभार जताते हुए कहा कि “हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद। सभी कांग्रेसी अभ्यर्थियों और नेताओं को भी हार्दिक बधाई।”

Gujarat himachal Assembly Election: उन्होंने ये भी कहा कि “आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का वास्तविक हकदार है। फिर से अपने द्वारा लिए गए संकल्प को दौहराते हुए उन्होंने कहा कि जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे।”

Gujarat himachal Assembly Election: राहुल गाँधी ने गुजरात चुनाव में काँग्रेस की हार पर कहा कि गुजरात की जनता की हक की लड़ाई काँग्रेस लड़ती रहेगी। इस बीच हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को इस्तीफ सौप दिया। हिमाचल के राज्यपाल अब सरकार बनाने की प्रक्रिया को शुरू करेंगे। राज्यपाल काँग्रेस को सरकार बनाने का न्योता देंगे।

ये भी पढ़ें…

Gujarat Assembly result: गुजरात में भाजपा की सरकार बनते देख गृहमंत्री सिंघवी का बयान, कहा-“गुजरात और देश को तोड़ने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है”
Bharat Jodo yatra: राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कितनी होगी कारगर,सिर्फ एक घर की बिजली लाने से कांग्रेस को मिल जाएगी संजीवनी?
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।