Gujarat, Himachal Election Result: गुजरात में हो जाएगी भाजपा की है बल्ले बल्ले और हिमाचल में काँग्रेस की बन सकती है सरकार

Gujarat,Himachal Election Result

Gujarat, Himachal Election Result: गुजरात में एक बार फिर से मोदी मैजिक चलता नजर आ रहा हैं। गुजरात में लगातार 27 साल से भाजपा सत्ता पर काबिज है। और इस बार तमाम  सर्वें की माने तो भाजपा को ही बहुमत दिखाया गया था। आज परिणाम में भी गुजरात में भाजपा को ही बढ़त मिलती दिख रही है।

चुनावी रूझानों में भी भाजपा 154 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है और उसको 53 सीटों का फाएदा होता नजर आ रहा है, काँग्रेस जो कि देश की सबसे पुरानी पार्टी भी है वो भाजपा से काफी पीछे चल रही है। काँग्रेस महज 19 सीटों पर आगे चल रही है और उसका प्रदर्शन पिछले चुनाव से भी बदतर मान जा रहा है उसको 58 सीटों का नुकसान नजर आ रहा है। गुजरात चुनाव में भाजपा की जीत का अंदेशा होते ही भाजपा कार्यकर्ता जोश में भर गए और गाँधीनगर और अहमदाबाद में जमकर जश्न भी मनाने लगे हैं।

Gujarat, Himachal Election Result: हालांकि, केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का भी इस बार खाता खुलता नजर आ रहा है। इस वक्त आप को भी चुनाव रूझान के मुताबिक 6 सीटों का फाएदा होता नजर आ रहा है।

Gujarat, Himachal Election Result:अगर बात हिमाचल की करे तो इस बार भी हिमाचल की जनता ने अपनी परंपरा के अनुसार लगता है सरकार बदलने का मन बना लिया है। हालांकि, अभी चुनावी रूझान ही है और इसमें काँग्रेस को 37  सीटों पर आगे चल रही है और अगर रूझान परिणाम में तब्दील हो गए तो काँग्रेस की सरकार बननी तय है।

भाजपा को महज 28 सीटों पर ही संतोष करना पड़ रहा है। इसका मतलब है कि भाजपा की सरकार को बदलने का मन हिमाचल की जनता ने बना लिया है।हिमाचल प्रदेश में काँग्रेस उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करी रही हो उसको 16 सीटों को फाएदा होता नजर आ रहा है। वहीं भाजपा को 16 सीटों का नुकसान हो रहा है।

Gujarat, Himachal Election Result: हिमाचल प्रदेश की जनता साल 1985 से ही हर विधानसभा चुनाव में सरकार को बदलती आ रही है। पाच साल तक ही एक पार्टी को सरकार बनाने का मौका देती हो उशके बाद जनता सत्ता परिवर्तन कर देती है और ऐसा ही इस बार भी हिमाचल में होता नजर आ रहा है। केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाएगा।

ये भी पढ़ें…

Delhi MCD Election Result Live: सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को दी बधाई, कहा- “जीतने पर कभी अहंकार मत करना”
S Jayshankar: शीतकालीन सत्र के पहले दिन विदेश मंत्री ने चीन को दी नसीहत, कहा-“हम LAC में एकतरफा बदलाव की कोशिशों को बर्दाश्त नहीं करेंगे”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।