Ram Mandir Inaugration: राम मंदिर के उद्घाटन के बाद हो सकती है गोधरा जैसी घटना’, उद्धव ठाकरे के दावे पर अनिल विज का हमला

Ram Mandir Inaugration

Ram Mandir Inaugration: 22 जनवरी 2024 को यूपी के अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। बताया ये भी जा रहा है कि भगवान राम की पुरानी और नई दोनों प्रतिमाओं को राम मंदिर में स्‍थापित करने की योजना है। उससे पहले ही राजनीतिक गलियारों में राम मंदिर को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। एक तरफ शिवसेना उद्धव गुट के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दे दिया है जिसके बाद हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने उद्धव को याद दिलाते हुए कहा कि शायद आप भूल गए कि बालासाहब ठाकरे ने दावा किया था कि “राम मंदिर की जगह जो ढांचा था उसे शिवसैनिकों ने तोड़ा था। लेकिन अब INDIA गठबंधन का सदस्य बनकर इनमें होड़ लग गई है कि ज्यादा से ज्यादा सनातन के खिलाफ बोलें, ज्यादा से ज्यादा भारतीयता का अपमान करें।”

 

अनुराग ठाकुर: सत्ता के लालच में पार्टी की विचारधारा को भूल गए

Ram Mandir Inaugration: अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग सत्ता के लालच में अपनी पार्टी की विचारधारा को भूल गए हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि “मुझे नहीं पता कि बालासाहेब (शिवसेना के दिवंगत संस्थापक और उद्धव ठाकरे के पिता) ने आज क्या सोच रहे होंगे। सत्ता के लालच में उद्धव जी आज क्या कर रहे हैं।”

 

 

Ram Mandir Inaugration: ठाकुर के बाद नेता रविशंकर प्रसाद ने भी उद्धव पर हमला बोला। प्रसाद ने कहा कि सनातन विरोध इस तथाकथित घमंडिया गंठबंधन का संकल्प है। उद्धव ठाकरे कहते हैं कि अगर प्रभु राम के मंदिर का उद्घाटन होगा तो गोधरा जैसा नरसंहार हो जाएगा। इसका क्या मतलब है? ऐसी बात स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे के पुत्र कह रहे हैं, जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में देश में नई ऊंचाई और साहस का परिचय दिखाया।”

 

 

उन्होंने आगे कहा कि “पीएम मोदी के खिलाफ यह गठबंधन वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। मैं केवल भगवान राम से प्रार्थना कर सकता हूं कि वह उन्हें अच्छी बुद्धि और बुद्धि दें। प्रसाद ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने जो बोला वह शर्मनाक है।”

उद्धव ठाकरे: गोधरा कांड जैसा कुछ कर सकते हैं…

 

Ram Mandir Inaugration: इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर कहा था कि “आने वाले दिनों में राम मंदिर का उद्घाटन होगा…संभावना है कि उद्घाटन के लिए देशभर से कई हिंदुओं को बुलाया जाएगा और समारोह खत्म होने के बाद लोगों के लौटने पर वो गोधरा कांड जैसा कुछ कर सकते हैं…”

 

ये भी पढे़ं…

New Parliament: नई पार्लियामेंट के लिए ड्रेस कोड भी होगा नया, खाकी पैंट कमल का फूल और सिर पर मणिपुरी टोपी
POK: केंद्रीय मंत्री वी.के सिंह का बड़ा बयान, सब्र कीजिए POK खुद भारत में आकार मिल जायेगा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।