India: PM मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री बने, जेम्स मारापे ने किया पैर छूकर स्वागत

India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के बाद पापुआ न्यू गिनी पहुंच चुके थे। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का पैर छूकर स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने जेम्स मारापे को गले लगा लिया पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचने वाले भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बन गए हैं। उनसे पहले किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने पापुआ न्यू गिनी की यात्रा नहीं की है। पीएम मोदी को पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी मे भारतीय समुदाय के लोगों के साथ मुलाकात भी की।

प्रधानमंत्री मोदी के लिए बदली परंपरा

पापुआ न्यू गिनी का यह पीएम मोदी का पहला और भारत के किसी भी प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। इस वजह से भी यह दौरा बेहद खास है सामान्य तौर पर पापुआ न्यू गिनी में शाम ढलने के बाद राष्ट्रध्यक्षों को पारंपरिक स्वागत नहीं किया जाता है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के मामले में पापुआ न्यू गिनी ने अपनी परंपरा को बदल दिया है।

भारत माता की जय के नारे लगे

पीएम मोदी के पापुआ न्यू गिनी पहुंचने पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ पारंपरिक स्वागत किया गया पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री खुद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहुंचें इसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया यहां प्रवासी भारतीयों ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने ‘हर-हर मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

पारंपरिक संगीत के साथ पीएम का हुआ स्वागत

एयरपोर्ट पर पापुआ न्यू गिनी के लोक कलाकारों ने पारंपरिक तरीके से पीएम मोदी का स्वागत किया इस दौरान पीएम मोदी भी उनके बीच में चले गए और मुस्कुराते हुए लोक कलाकारों के स्वागत गीत का लुत्फ उठाया। इस दौरान लोक कलाकारों ने भी नमस्ते कहते हुए पीएम मोदी का स्वागत किया पीएम को पापुआ न्यू गिनी के पारंपिक माला दिया गया इसके बाद पीएम मोदी ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाते हुए ताली बजाई।

जी7 के सदस्य देशों में कौन-कौन से देश हैं शामिल?

जी7 के सदस्य देशों में अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं। यह समूह दुनिया के सबसे अमीर लोकतांत्रिक देशों का प्रतिनिधित्व करता है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

India: केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया लखनऊ की प्रथम पीएचडी स्कॉलर श्रीमति कृष्णा सक्सेना की पुस्तक गॉड इज लव का विमोचन

G-20 Summit: बिलावल भुट्टो जरदारी ने श्रीनगर में जी 20 बैठक के विरोध में पीओके का किया दौरा

By खबर इंडिया स्टाफ