India: केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया लखनऊ की प्रथम पीएचडी स्कॉलर श्रीमति कृष्णा सक्सेना की पुस्तक गॉड इज लव का विमोचन

India: गाजियाबाद से सांसद और भारतीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जनरल वी के सिंह जी ने आज प्रभात प्रकाशन की पुस्तक God is Love का विमोचन किया। डॉक्टर कृष्णा सक्सेना द्वारा लिखित इस पुस्तक में ईश्वर और प्रेम को लेकर उनके जीवन के अनुभव एवं भक्ति अमृत रस का सार है।

इस मौके पर जनरल वी के सिंह ने कहा कि ” यह पुस्तक पढ़ने के साथ साथ जीवन में समाहित करने की है। इस पु्स्तक को डॉ. कृ्ष्णा सक्सेना जी ने बहुत ही धाराप्रवाह तौर पर वर्णन करते हुए अपने जीवन के 94 वर्षों के अनुभव को समाहित किया है। प्रेम की भावना, ईश्वर की भावना है। प्रेम दोगे तो प्रेम मिलेगा, साथ ही ये भी प्रेरणा मिलेगी कि किस प्रकार अपनी अहम पर काबू कर जीवन और इस संसार को सुखमय बना ईश्वरत्व प्राप्त कर सकते हैं”

आजादी के उपरांत लखनऊ से पहली PHD उपाधी प्राप्त करने वाली महिला हैं लेखिका डॉक्टर कृष्णा सक्सेना

पुस्तक God is Love की लेखिका डॉ. कृष्णा सक्सेना यूपी के लखनऊ में पीएचडी उपाधी प्राप्त करने वाली प्रथम महिला रही हैं। उन्होंने 1955 में इंग्लिश लिटरेचर में पीएचडी पूर्ण किया एवं तत्पश्चात शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत रहीं। दिल्ली युनिवर्सिटी से रिटायरमेंट के पश्चात भी अपना लेखन-पठन का कार्य जारी रखा।

94 वर्षिय डॉक्टर कृष्णा सक्सेना ने अपनी नई पुस्तक God is Love में अपने जीवन के सार को सांझा किया है कि किस प्रकार भक्ति और प्रेम मार्ग पर चलकर भवसागर को पार किया जा सकता है। इससे पूर्व भी डॉक्टर कृष्णा सक्सेना कई पुस्तकों को लिख चुकी हैं, कृष्णा जी की पिछली पुस्तक लाइफ की केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह जी भी सराहना कर चुके हैं।

Written By: Rajshri Singh

ये भी पढ़ें..

G-20 Summit: बिलावल भुट्टो जरदारी ने श्रीनगर में जी 20 बैठक के विरोध में पीओके का किया दौरा

Bajrang Dal Ban:सैयद अरशद मदनी ने बजरंग दल बैन को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-“अगर 70 साल पहले बैन लगा दिया होता तो मुल्क बर्बाद…”

By खबर इंडिया स्टाफ