India: PM नरेंद्र मोदी विदेश की यात्रा पर रहेंगे, कई देशों के साथ G7 में करेंगे शिरकत

MODI

India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 19 मई से 22 मई के बीच तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रवाना हुए है । छह दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी G7 समूह और क्वाड सहित तीन प्रमुख बहुपक्षीय शिखर सम्मेलनों में भाग लेंगे।

अपने दौरे के पहले चरण में पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापान के हिरोशिमा में G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम मोदी इस सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे ।

पीएम मोदी G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अलावा जापानी प्रधानमंत्री फुमियों किशिदा के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। तो साथ ही सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले कुछ नेताओं के साथ आपसी बैठक भी करेंगे। शिखर बैठक में प्रधानमंत्री मोदी जी G7 के सत्रों में भागीदार देशों के साथ शांति, स्थिरता और भोजन, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे।

इस दौरान उनकी कुछ देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी होनी है। मोदी जी G7 में शामिल होने के बाद 22 मई को पापुआ न्यू गिनी में पोर्ट मोर्सबी जाएंगे। इस बैठक में कुल चौदह देश शामिल होंगे। जापान के हिरोशिमा में इसी सप्ताह क्वाड समूह के नेताओं की बैठक होने की भी संभावना है।

इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज हिस्सा लेंगे। पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। मोदी जी यहां 22 मई से 24 मे के बीच में रहेंगे ।

मोदी जी 23 मई को सिडनी में एक सभा के द्वारा भारतवासियों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज भी शामिल होंगे। सिडनी में पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ 24 मई को द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Sports: धर्मशाला में किसका चलेगा बल्ला, कौनसा गेंदबाज बनायेगा फिरकी, यहां जानिए

Mumbai Attack: मुंबई हमलों के मास्टरमांइड तहव्वुर राणा को अमेरिका जल्द ही करेगा भारत के हवाले

By खबर इंडिया स्टाफ