Sports: धर्मशाला में किसका चलेगा बल्ला, कौनसा गेंदबाज बनायेगा फिरकी, यहां जानिए

RR

Sports: IPL 2023 का 66वां मैच आज शुक्रवार 19 मई को धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल के बीच होने जा रहा है। पंजाब किंग्स वर्तमान में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर है। वहीं  राजस्थान भी अब तक 13 में से छह मैच जीतकर 12 अंक के साथ पॉइट्स टेबल में छठे स्थान पर है।

पंजाब VS राजस्थान हेड टू हेड रिकॉर्डस और आंकड़े

आईपीएल टूर्नामेंट में पंजाब और राजस्थान एक – दूसरे से 25 मैचों में भिड़ीं। इन 25 मैचों में पंजाब ने 11 मैच जीते, वहीं राजस्थान 14 मैचों में विजयी हुई।

पिच रिपोर्ट

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती है माना जा रहा है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम स्कोर बोर्ड पर 170+ का स्कोर बना सकती है। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में हालांकि लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं माना जाता है।  ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करती नजर आ सकती है मैच के बीच के ओवरों में स्पिनर अपनी भूमिका निभा सकते हैं।

मौसम

पहाड़ों पर स्थित धर्मशाला में मौसम अभी पूरी तरह साफ है । आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है। हालांकि मैच शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा और उस समय तक तापमान 20 से 22 डिग्री के आसपास ही होगा। बारिश नहीं होने के कारण से धर्मशाला के फैंस को पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, नाथन एलिस, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, देवदत्त पडिक्कल/रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Aligarh: शिक्षा व्यवस्था ऐसी कि आराम फरमा रहे मास्टर जी मीडिया का कैमरा देख खाली क्लास को ही पढ़ाने लगे

Mumbai Attack: मुंबई हमलों के मास्टरमांइड तहव्वुर राणा को अमेरिका जल्द ही करेगा भारत के हवाले

By खबर इंडिया स्टाफ