India vs Kuwait: भारत ने 9वीं बार जीती सैफ चैंपियनशिप, कुवैत को 5-4 से हराया पढ़िए पूरी रिपोर्ट

India vs Kuwait

India vs Kuwait: मौजूदा चैम्पियन भारत ने नौवीं बार साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप (SAFF) के फाइनल मुकाबले में कुवैत को पेनल्टी में 4-5 से हरा कर चैंपियनशिप अपने नाम की। मंगलवार शाम बेंगलु रु के कांतिरवा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में फुल टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा। एक्सट्रा टाइम के 30 मिनट में भी कोई गोल नहीं आया। इसके बाद पेनल्टी से विनर डाइड हुआ। भारत ने नौवीं बार चैंपियनशिप अपने नाम की। भारत के लिए लालिंन जुवाला चांग्ते ने गोल दागा।

कुवैत को हराया चुका है भारत

India vs Kuwait: दो हफ्ते पहले ही भारत ने फाइनल में लेबनान को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप ट्रॉफी जीती थी। और अब भारत ने रोमांचक मुकाबले में कुवैत को 5-4 से हराकर 9वीं बार सैफ चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। भारतीय कप्तान ने मैच में अहम भूमिका निभाई। खेल के पहले हॉफ में दोनों टीमों ने 1-1 गोल किए थे। इसके बाद दूसरे हॉफ दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई।

कुवैत के खिलाड़ी अलकल्ड़ी ने दागा फाइनल का पहला गोल

India vs Kuwait: इस मुकाबले का पहला गोल कुवैत के खिलाड़ी अलकल्ड़ी ने किया इस तरह मैच के 16वें मिनट में कुवैत ने 1-0 की बढ़त बना ली वहीं, इसके बाद भारतीय टीम को 17वें मिनट में गोल करने का मौका मिला, लेकिन चूक गई बहरहाल, भारत के लिए 39वें मिनट में कप्तान सुनील छेत्री ने गोल दागा. इस तरह भारतीय टीम ने बराबरी कर ली. इसके बाद खेल 1-1 की बराबरी पर आ गया।

हाफ टाइम तक स्कोर 1-1, चांग्ते के गोल से बराबरी पर आया भारत

India vs Kuwait: शुरुआती 15 मिनट में 0-1 से पिछड़ने के बाद लालिंन जुवाला चांग्ते ने हाफ टाइम से पहले टीम इंडिया को बराबरी दिलाई। चांग्ते ने 38वें मिनट पर गोल दागा। उन्होंने सहल के क्रॉस पर गोल किया, जो सहल ने कप्तान सुनील छेत्री के पास पर दिया था। दरअसल, बॉक्स के सेंटर से छेत्री ने अपने लेफ्ट की ओर खड़े सहल को पास दिया, जिसे सहल ने क्रॉस कर वापस चांग्ते के पास पहुंचाया और चांग्ते ने कुवैती गोलकीपर को छकाने में कोई गलती नहीं की।

मैच के हीरो गोलकीपर संधू का आया रिएक्शन

India vs Kuwait: मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू का रिएक्शन भी आया, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया_ एक गोल से पिछड़ने के बाद भी हार न मानने का श्रेय टीम के ख‍िलाड़‍ियों को जाता है पेनल्टी में जीतना इस बात पर निर्भर करता है कि किसकी किस्मत अच्छी है, और आज लक हमारे साथ था।

स्टेडियम में गूंजने लगे वंदेमातरम के नारे

India vs Kuwait: जैसे ही भारत ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को हराया इसके बाद तो टीम इंडिया के सपोर्ट में वंदेमातरम के नारे स्टेडियम में गूंजने लगे. इस दौरान बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम का माहौल देखने लायक था।

इससे पहले भी जीत चुका है भारत

India vs Kuwait: भारत ने इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में भी सैफ चैंपियनशिप जीती थी।

Written By: Vinit Attri 

इसे भी पढ़े…

Uniform Civil Code: यूसीसी पर बोले आरएसएस नेता इंद्रेेश कुमार, देश में नहीं रहेगा कोई काफिर, वहीं AIMPLB ने बुलाई बैठक
Bihar News: सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव के अविलंब बर्खास्तगी को लेकर नीतीश को घेरा, वहीं तेज प्रताप ने लगाया मोदी पर देश को लूटने का आरोप

 

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'