IPL 2023 Final: धोनी पर लग सकता है बैन फाइनल खेलने पर संशय, चैन्नई के कप्तान ने जानबूझकर किया था टाईम बर्बाद

IPL 2023 Final

IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जब मैदान पर होते हैं तो वह सिर्फ खेल से ही नहीं बल्कि अपने दिमाग से भी विरोधी को पस्त कर देते हैं उनकी टीम ने मंगलवार को 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई टीम ने क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस को मात दी और फाइल का टिकट कटाया इस मैच के दौरान चेन्नई के खिलाड़ियों ने तो शानदार खेल दिखाया ही फैंस को धोनी का मास्टरमाइंड अंदाज देखने को भी मिला।

धोनी पर क्यो लग सकता है प्रतिबंध?

IPL 2023 Final: आपको बता दें कि आखिर मामला क्या था ये हम आपको बता देते है कि मैच में 15वें ओवर के बाद की  बात है, जब गुजरात को जीतने के लिए आखिरी पांच ओवर में 71 रन चाहिए थे और उसके चार विकेट बचे थे। क्रीज पर विजय शंकर और राशिद खान नएनए ही आए थे। धोनी ने अपने फ्रंटलाइन बोलर्स जैसे दीपक चाहर, रविंद्र जडेजा और महीश तीक्षणा के चारचार ओवर्स पूरे करवा लिए थे। अब माही के पास सिर्फ तुषार देशपांडे और श्रीलंकाई पेसर मथीश पथिराना का ही विकल्प बचा हुआ था। यही से सारा विवाद शुरू हुआ।

लसिथ मलिंगा की तरह स्लिंग एक्शन वाले मथीथ पथिराना के तीन ओवर बचे हुए थे। मगर वह पिछले नौ मिनट से फील्ड से बाहर थे। ऐसे में दोनों फील्ड अंपायर क्रिस गैफनी और अनिल चौधरी ने पथिराना को सीधे गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी। नियमों के मुताबिक कानून 24.2.3 कहता है कि यदि कोई प्लेयर आठ मिनट से ज्यादा समय तक मैदान से बाहर रहता है तो उसे इतने ही देर ग्राउंड पर वक्त गुजारना होता है। तब तक बोलिंग या बैटिंग से दूर रखा जाएगा।

अंपायर्स ने पथीराना को रोका

महेंद्र सिंह धोनी इस मैच के दौरान एक बार फिर अंपायर से लंबी बहस करते नजर आए थे इस लंबी बातचीत की वजह थे। मथीशा पथीराना मैच में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे थे। 16वें ओवर से पहले पथीराना मैदान से बाहर थे। उस समय गुजरात को पांच ओवर में 71 रन बनाने थे। धोनी चाहते थे कि पथीराना ओवर डाले। ऐसा न होता तो धोनी को छठे गेंदबाज की मदद लेनी पड़ती जो कि महंगा साबित हो सकता थी।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की धोनी की आलोचना

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉगने इस पर धोनी की आलोचना की उन्होंने ट्वीट किया, “धोनी ने अपनी उपस्थिति के पूर्ण प्रभाव का उपयोग करते हुए, अंपायरों को 4 मिनट की चर्चा में शामिल किया जिसके कारण मैदान से लंबे ब्रेक के बाद पाथिराना को गेंदबाजी करने का समय मिल गया स्थिति को नियंत्रित करने के बजाय अंपायरों का इस घटना पर हंसना सही नहीं है।”

सुनील गावस्कर ने कमेंट्री बॉक्स में क्या कहा?

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनील गावस्कर ने कमेंट्री बॉक्स में कहा, “आप अंपायर के फैसले को स्वीकार करते हैं भले ही कभी-कभी उच्च दबाव वाली स्थितियों में अंपायर गलत हो जाता है।”

गुजरात टाइटंस के लिए विजय शंकर और राशिद खान बीच में थे जब यह घटना हुई कि यह जोड़ी ज्यादा कुछ नहीं कर सकी क्योंकि ऐसा लगता है कि धोनी ने जानबूझकर तब तक खेल रोकने का फैसला किया जब तक कि पथिराना गेंदबाजी करने के योग्य नहीं हो गए।

विजय शंकर ने क्या कहा?

विजय शंकर ने मैच के बाद प्रेसर में कहा, “मुझे लगता है कि वह (पथीराना) कुछ समय के लिए (मैदान से बाहर) था और उसके पास अभी भी बनाने के लिए बहुत कम समय था। इसलिए मुझे लगता है कि खेल धीमा हो गया।”

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Bageshwar Dham Sarkaar: बागेश्वर धाम सरकार को मिला Y कैटेगरी की सुरक्षा, जान से मारने की मिली थी धमकी
IPL 2023 Orange Cap: फाफ डुप्लेसी के सिर का ताज छिनने को तैयार सुभमन गिल
By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।