IPL 2023 Orange Cap: फाफ डुप्लेसी के सिर का ताज छिनने को तैयार सुभमन गिल

IPL 2023 Orange Cup

IPL 2023 Orange cap:  इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लीग मुकाबले खत्म हो चुके है और अब प्लेऑफ के मुकाबले शुरु हो गए है। इसी के साथ IPL का 16वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच चुका है। लीग मुकाबले खत्म होने के बाद अब प्लेऑफ की रेस शुरू हो गई है। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला गया जिसमे डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा।

IPL 2023 Orange cap: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा पहले क्वालिफायर हारने वाली और एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के बीच दूसरा क्वालिफायर होगा, जिसकी विजेता टीम फाइनल मुकाबला पहला क्वालिफायर जीतने वाली टीम के साथ होगा। वहीं अब लीग मुकाबले खत्म होने के बाद ऑरेंज कैप और पर्पर कैप में कई तरह के बदलाव भी देखने को मिल सकते है।

ऑरेंज कैप

IPL 2023 Orange cap: वर्तमान में RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसी के सिर का ताज बनी हुई है। ऑरेंज कैप पर अभी तक डुप्लेसी का ही कब्जा है। अब तक खेले गए 14 मुकाबलों में कुल 730 रन बनाए है।

IPL 2023 Orange cap: वहीं आरसीबी के खिलाफ अंतिम मुकाबले में गुजरात के शुभमन गिल ने धमाकेदार पारी खेली और शानदार शतक जड़ा इस पारी के बाद शुभमन गिल ऑरेंज कैप के नजदीक पहुंच गए है।उन्होंने 14 मुकाबलों में 680 रन ठोके है वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली 639 रनों के साथ है राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 625 रनों के साथ चौथे नंबर पर है।

पर्पल कैप

वर्तमान में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी मोहम्मद शमी के पास ही पर्पल कैप है मोहम्मद शमी ने 14 मुकाबलों में 24 विकेट झटके है वहीं उनके साथी खिलाड़ी राशिद खान भी 24 विकेट लेकर दूसरे पायदान पर बने हुए है राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल 21 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर है मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला 20 विकेट लेकर चौथे नंबर पर है।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढे़ं…

New Delhi: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल को मिला विपक्षी दलों का साथ, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
New Parliament Inauguration: नई संसद पर जमकर हो रही है सियासत, विपक्ष करेगा उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।