IPL 2023 Final: हार्दिक पांड्या और धोनी में होगा मुकाबला, GT को मिल सकता है होम ग्राउंड का फायदा

GT Vs CSK

IPL 2023 Final: IPL 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश के कारण नहीं हो सका। आपको बता दें कि यह IPL इतिहास में पहला मौका है जब पहले से निर्धारित तारीख को फाइनल नहीं खेला जा सका।

IPL 2023 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर रविवार यानी 28 मई को फाइनल होना था लेकिन लगातार होती रही बारिश की वजह से टॉस भी नहीं सका अब यह मैच आज सोमवार 29 मई को रिजर्व डे पर खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार रविवार रात 11 बजे तक बारिश रुकने का इंतजार किया गया लेकिन ऐसा नहीं होने पर मैच सोमवार के लिए स्थगित कर दिया गया।

IPL 2023 Final: लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रहने वाली चेन्नई की टीम क्वालिफायर 1 में गुजरात को हराकर फाइनल में पहुंची गुजरात की टीम लीग स्टेज में शीर्ष पर रही थी वह क्वालिफायर 2 में मुंबई को हराकर फाइनल में पहुंची गुजरात की टीम खिताबी मुकाबला जीती तो वह चेन्नई और मुंबई के बाद बैक टू बैक टाइटल जीतने वाली तीसरी टीम होगी वहीं चेन्नई की टीम जीती वह मुंबई की 5 खिताब की बराबरी कर लेगी।

IPL 2023 Final: चेन्नई VS गुजरात हेड टू हेड रिकॉर्डस

हार्दिक पांड्या की GT IPL के इतिहास में धोनी की सीएसके पर भारी पड़ी है। आईपीएल टूर्नामेंट में अबतक चेन्नई और गुजरात एकदूसरे से 4 मैचों में भिड़ीं इन 4 मैचों में चेन्नई ने 1 मैच जीता है जबकि गुजरात 3 मैचों में विजयी हुई।

पिच रिपोर्ट

IPL 2023 Final: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच अब तक बल्लेबाजी के अनुकूल दिखाई देती रही है हालांकि इसपर नए गेंदबाजों को कुछ मदद भी मिली है। IPL में सामान्य तौर पर पहली पारी का स्कोर 168 है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 155 है।

अगर बात 2023 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की बात करें तो पर औसत स्कोर 187 है। 2023 के दौरान वहां खेले गए छह मैचों में सीज़न में बचाव करने वाले और पीछा करने वाली टीमों में से प्रत्येक ने तीन बार जीत हासिल की है।

अहमदाबाद के मौसम का हाल

IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार को बारिश की वजह से फाइनल मुकाबला नहीं खेला जा सका। आज रिजर्व डे पर भी बारिश हो सकती है लेकिन पहले जैसी भयंकर बरसात की उम्मीद नहीं है।

अहमदाबाद में सोमवार को धूप रहेगी शाम के समय बादल छा सकते हैं लेकिन बारिश की संभावना 10 प्रतिशत ही है दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक जा सकता है मैच के दौरान यह 30 से 33 के बीच रहेगा।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढे़ं…

IPL 2023: सुरेश रैना ने चुनी IPL की ड्रीम टीम, Sky, विराट कोहली को दी जगह, धोनी को नहीं बनाया कप्तान
Team India: जसप्रीत बुमराह का विकल्प होंगे आकाश मधवाल, जल्द हो सकते है टीम इंडिया में शामिल
By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।