IPL 2023: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में KKR और RCB की भिड़ंत आज, जानिए मैच से जुड़ी सभी जरूरी बातें…

IPL 2023

IPL 2023: RCB की टीम के खिलाफ आज (गुरुवार) को यहां होने वाले IPL मैच में घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेगा। बता दें कि KKR अपने प्रमुख खिलाड़ियों के अनुपलब्ध होने के कारण संतुलित टीम तैयार करने को लेकर जूझ रहा है। इस समय KKR कई स्टार खिलाड़ियों टीम में मौजूद नहीं है।

IPL 2023: ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर IPL से बाहर

IPL 2023: KKR ने अपने अभियान की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ डकवर्थ लुईस पद्धति से 7 रन की हार से की और इसके बाद उसे दो और झटके सहने पड़े। पहला बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पारिवारिक कारणों और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं के कारण टूर्नामेंट से हट गए। जबकि इसके अगले दिन नियमित कप्तान और मुख्य बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पूरे IPL से बाहर हो गए क्योंकि उन्हें पीठ की अपनी चोट का ऑपरेशन करवाना है।

IPL 2023: KKR 1438 दिन के बाद ईडन गार्डंस पर अपना पहला मैच खेलेगा और माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे। KKR ने अपने घरेलू मैदान पर अपना आखिरी मैच कोविड-19 महामारी से पहले 28 अप्रैल 2019 को खेला था। जिसमें उसने मुंबई इंडियंस को 34 रन से हराया था। दोनों टीम इस मैच में उत्साह से लबरेज रहेंगी क्योंकि RCB की टीम में दर्शकों के चहेते विराट कोहली शामिल हैं।

Head to Head –

IPL के 15 वर्षों के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर का 30 बार आमना–सामना हुआ है। इनमें से 16 मुकाबले KKR और 14 मुकाबले RCB ने जीते।

पिच रिपोर्ट –

IPL 2023: ईडन गार्डन्स के मैदान पर कई हाई स्कोरिंग टी20 मैच हुए हैं। यहां की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। स्टेडियम का आकार भी छोटा है, जो बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहता है। ऐसे में यह मैच भी हाई स्कोरिंग हो सकता है। हालांकि, इस पिच पर समय के साथ – साथ स्पिनर्स को मदद मिलने का अनुमान है। ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ही उपयुक्त फैसला माना जाएगा।

आज के मौसम का हाल –

वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को कोलकाता में बादल छाए रह सकते हैं। लेकिन, दर्शकों को लिए अच्छी खबर है कि बारिश होने की संभावना काफी कम है। हालांकि, सूर्यास्त के बाद बारिश होने की संभावना बढ़कर 6 फीसदी हो जाएगी।

कब कहां और कैसे देखें?

IPL 2023: KKR और RCB के बीच मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस का समय 30 मिनट पहले यानी 7:00 निर्धारित किया गया है। आप इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स  की संभावित प्लेइंग इलेवन 

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज, मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, एंडर रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, डेविड विली, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें…

IPL 2023: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कौन आगे, देखें टॉप-5 की लिस्ट
Ramnavmi Violence in Bihar: बिहार हिंसा पर बोले तेजस्वी-“हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।