Kedarnath Temple: केदारनाथ मंदिर में फोटो वीडियो पर लगा प्रतिबंध बाबा के धाम में मोबाइल फोन ले जाना भी मना

Kedarnath Temple

Kedarnath Temple: देशभर में श्रद्धालु भोले बाबा की एक झलक पाने के खातिर केदारनाथ,बद्रीनाथ और अन्य तीर्थ स्थानों के दर्शन के लिए जाते हैं। सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम से जुड़े वीडियो आये दिन देखने को मिलते रहते है जो लोगों का दिल जीत लेते हैं। आपकों बता दें कि हाल ही में केदारनाथ मंदिर में एक महिला ब्लॉगर्स के जरिए मंदिर परिसर में वीडियो बनाने को लेकर विवाद हुआ था। इससे पहले भी मंदिर में कुत्ता ले जाने पर और उसकी वीडियो बनाने पर काफी विवाद हुआ था। लगातार ऐसे मामले आने के कारण समिति के जरिए ये बड़ा फैसला लिया गया है।

मंदिर में फोटो लेने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध

Kedarnath Temple: मंदिर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने, फोटो लेने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर की व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इस संबंध में मंदिर परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगा दिए हैं। इन बोर्ड में कहा गया है कि मंदिर परिसर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश न करें, मंदिर के भीतर किसी प्रकार की फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी पूर्णत: वर्जित है। और आप सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं।

कपड़ों को लेकर भी निर्देश

Kedarnath Temple: कुछ अन्य बोर्ड में मंदिर और मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र ही धारण करने को कहा गया है। जबकि एक अन्य बोर्ड में कहा गया है कि मंदिर प्रांगण में तंबू या शिविर स्थापित करना दंडनीय अपराध है। हिंदी और अंग्रेजी में लिखे इन बोर्ड में साफ तौर पर कहा गया है। कि ऐसा करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हाल में गढ़वाल हिमालय में स्थित केदारनाथ मंदिर में बनाए गए। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए जिन्हें लेकर तीर्थ पुरोहितों से लेकर आम श्रद्धालुओं और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने भी आपत्ति प्रकट की थी और धार्मिक स्थानों पर ऐसे कृत्यों को गलत ठहराया था।

वीडियो हो रहा वायरल

Kedarnath Temple: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि धार्मिक स्थल की एक गरिमा, मान्यताएं और परंपराएं होती हैं।और श्रद्धालुओं को उसके अनुरूप ही आचरण करना चाहिए। बद्रनिथा मंदिर से हालांकि ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन वहां भी बोर्ड लगाए जाएंगे।आपको जानकारी के लिए बता दें।  कुछ दिनों पहले एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था। जिसमें एक शख्स मंदिर के दर्शन कर रहा होता है और अचानक उसकी गर्लफ्रेंड पीछे से उसे परपोज करती है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों ने इसे अच्छा बताया था तो काफी लोगों ने इसकी आलोचना की थी।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़े…

Delhi Flood News: आह्ववान फाउंडेशन कर रहा है,दिल्ली के बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद
निर्मला सीतारमण: G20 की बैठक में बोली वित्त मंत्री- अब विकासशील देशों की दृष्टि से आगे ग्लोबल एजेंडा

 

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'