Portblair: पीएम मोदी ने वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, कहा- “केंद्र शासित प्रदेश में कनेक्टिविटी को रफ्तार मिलेगी”

Portblair

Portblair: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करते हुए कहा कि “अभी तक मौजूदा टर्मिनल की क्षमता हर रोज 4,000 पर्यटकों को सेवा देने की थी, नया टर्मिनल बनने के बाद इस हवाईअड्डे की क्षमता रोज करीब-करीब 11,000 पर्यटकों को सेवा देने की हो गई है। हवाईअड्डे पर अब एक साथ 10 विमान खड़े हो पाएंगे। यानी यहां के लिए नए विमानों का भी रास्ता खुल गया है इसके साथ ही उन्होंन ये भी कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में कनेक्टिविटी को रफ्तार मिलेगी।”

Portblair: पीएम मोदी- एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी भी होगी मजबूत

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की नई एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग से यात्रा में आसानी और व्यापार करने में आसानी के साथ-साथ कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी।”

पीएम मोदी:  जनता रही विकास से वंचित

Portblair: मोदी ने आगे कहा कि “लंबे समय तक भारत में विकास का दायरा कुछ दलों की स्वार्थ भरी राजनीति के कारण देश के दूर दराज वाले इलाकों तक पहुंचा ही नहीं। ये दल उन्हीं कामों को प्राथमिकता देते थे जिसमें इनका खुद का भला हो इनके परिवार का भला हो, नतीजा ये हुआ कि जो आदिवासी क्षेत्र और द्वीप हैं वहां की जनता विकास से वंचित रही, विकास के लिए तरसती रही।”

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया: 710 करोड़ रुपए का एयरपोर्ट भारत को समर्पित

Portblair: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि “आज अंडमान-निकोबार द्वीप समूह से 710 करोड़ रुपए का एयरपोर्ट भारत को समर्पित किया जा रहा है। इससे दिल्ली-चेन्नई-विशाखापट्टनम के लिए कनेक्टिविटी होगी और आने वाले दिनों में इससे भी ज़्यादा कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इसके साथ ही 4 वाटर ड्रोन भी स्थापित किए जाएंगे। इससे अंडमान-निकोबार द्वीप समूह का आर्थिक विकास होगा।”

40,800 वर्ग मीटर में फैला है एयरपोर्ट

Portblair: बता दें कि नया टर्मिनल भवन करीब 40,800 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। नए टर्मिनल भवन सालाना लगभग 50 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। इसके साथ ही पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पर 80 करोड़ रुपये की लागत से दो बोइंग-767-400 और दो एयरबस-321 प्रकार के विमानों के लिए उपयुक्त एक एप्रन का भी निर्माण किया गया है।

Veersabarkar International Airport
Veersabarkar International Airport
शंख के आकार का बना है नया टर्मिनल भवन

Portblair: पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन को शंख का आकार दिया गया है। ये समुद्र और द्वीपों को दर्शाती है। पूरे टर्मिनल में प्रतिदिन 12 घंटे के लिए 100 प्रतिशत प्राकृतिक रोशनी होगी, जो छत पर लगे रोशनदानों से मिलेगी। नए टर्मिनल भवन में 28 चेकइन काउंटर, तीन यात्री बोर्डिंग ब्रिज सहित अन्य सुविधाएं मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें…

Maharashtra Politics: दो दिन में दूसरी बार चाचा शरद पवार से मिले अजीत, कल नहीं मिल पाया था आशिर्वाद
Cluster Bomb: अमेरिका क्यो दे रहा यूक्रेन को क्लस्टर बम, क्या है क्लस्टर बम ?
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।