Loksabha Election 2024: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री Harish Rawat का BJP पर बड़ा बयान,बोले हर स्तर पर हमारा स्थान भाजपा ने ले लिया

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024 से पहले नेताओं के दल बदलने का खेल जारी है। कोई कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जा रहा है तो कोई बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम रहा है। मगर हाल के समय में देखे तो कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने वालों की संख्या थोड़ी ज्यादा है। कांग्रेस को एक के बाद एक झटका लग रहा है। इसी बीच, कांग्रेस पार्टी के नेता हरीश रावत ने अपनी पार्टी को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुत सुस्त हो गई है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, “हर स्तर पर हमारा स्थान भाजपा ने ले लिया है। यह राष्ट्रीय स्तर या प्रांतीय स्तर की बात नहीं है, यहां तक कि गांव स्तर पर, स्थानीय स्तर पर भी उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमारी जगह ले ली है, जब तक हम उन्हें वहां से नहीं हटाएंगे, तब तक हम कैसे अपने इलाके के नेता बन पाएंगे?…”

कांग्रेस हो गई है बहुत आलसी- हरीश रावत

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने आगे कहा कि “कांग्रेस बहुत आलसी हो गई है। मगर उसके साथ अलायंस करने वाले लोग उसको जगाने का काम कर रहे हैं। वे उनसे कह रहे हैं कि उठो, जागो, लड़ो और जीतो। हरीश रावत ने दावा करते हुए कहा कि हम हरिद्वार की सीट पर जीत रहे हैं और उत्तराखंड की बाकी चार सीटों पर भी हम जीत रहे हैं। टिहरी में काफी टक्कर है और अल्मोड़ा में भी पार्टी का काफी दबदबा है।”

कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए काम करते हैं- हरीश रावत

कांग्रेस पार्टी से पाला बदलने वालों को लेकर हरीश रावत ने कहा कि चुनाव के समय इस तरह की घटनाएं देखने को मिल जाती है। कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए काम करते हैं। उसका कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है और भारतीय जनता पार्टी यह इंप्रेशन देने की कोशिश में लगी है कि विपक्षी दल पूरी तरह से कमजोर हो गए हैं। राहुल गांधी के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव लड़ने पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि “सालों से अलग-अलग दिशाओं में चल रहे हैं। इस समय हम सभी एक बड़े मकसद को पूरा करने की वजह से एक साथ आए हैं। इन सब चीजों का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वायनाड को लेकर हमारे मन में किसी भी तरह की कोई टीस नहीं है कि उन्होंने हमारे नेता के खिलाफ प्रत्याशी क्यों खड़ा किया।”

हरीश रावत: करो या मरो की शक्ति से लड़ना होगा चुनाव

हरीश रावत ने कहा, “इस समय में प्रत्येक कांग्रेसी को अपनी शक्ति को खड़ा करना है। हमारे पास साधन नहीं है,पार्टी के सामने बहुत सारी दिक्कतें खड़ी की गई है। सत्ता के द्वारा धर्मशक्ति और सत्ता शक्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है। जब तक हम करो या मरो की शक्ति से चुनाव नहीं लड़ेंगे तब तक काम नहीं चलेगा और साथ ही कहा कि हमें इसकी सत्यता को हमें स्वीकार करना पड़ेगा। बीजेपी जिस तरह सत्ता में रहकर सक्रिय है हमें उस अपेक्षा में सक्रिय हो नहीं पा रहे हैं।”

Written By- Poline Barnard.

ये भी पढ़ें…

Loksabha Election 2024: पूर्णिया की सीट पर मचे घमासान के बीच बोले गिरिराज सिंह,सब पीएम मोदी के साथ
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।