Loksabha Election 2024: Rahul Gandhi बोले लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव, पीएम मोदी पर साधा निशाना

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024: कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने कहा है कि देश में से संविधान और लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है। इस साल हो रहे लोकसभा चुनाव बहुत ही अलग होने वाले है। यह सरकार ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर विपक्ष को दबा रही है। राहुल गांधी ने उन्होंने कहा है कि इलेक्टोरल बॉन्ड के डाटा को देखने से मालूम चल रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने दबाव, धमकी और वसूली करके बीजेपी के लिए फंडिंग की है। हमारे बैंक अकाउंट तक बंद करवा दिए गए हैं। राहुल गांधी बोले अब लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव… कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ” एक तरफ NDA और प्रधानमंत्री मोदी हैं जो संविधान और लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे हैं और दूसरी तरफ INDIA गठबंधन है जो संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर रहा है।”

Rahul Gandhi: यह चुनाव दो शक्तियों के बीच का चुनाव

 

राहुल गांधी आगे कहा है कि, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया है कि जो लोग भ्रष्ट हैं वे भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर रहे है। पीएम मोदी पॉलिटिकल फाइनेंसिंग पर एकाधिकार रखना चाहते हैं। यह घोषणापत्र कांग्रेस पार्टी ने नहीं बनाया है, इसे देश की जनता ने बनाया है। ये घोषणापत्र हमने बस लिखा है। हमने हजारों लोगों से बात करने के बाद अपना घोषणा पत्र बनाया है।”

मतदाताओं से की वोट डालने की अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदाताओं से अपने वोट का सही प्रयोग करने का आग्रह किया है और कहा है कि आपका भविष्य आपके हाथों में है, सोचिए, समझिए और सही फैसला कीजिए।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Loksabha Election 2024: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री Harish Rawat का BJP पर बड़ा बयान,बोले हर स्तर पर हमारा स्थान भाजपा ने ले लिया
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।