Madhya Pradesh: पीएम मोदी एमपी को दी सौगात, करीब 51 हजार करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीना पहुंचे इस दौरान उनके साथ एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी मौजूद है। वहां उन्होंने 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया। वहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि “पहले एमपी में अपराधियो का बोलबाला था और हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई, क़ानून व्यवस्था को स्थापित किया। लोगों को ध्यान होगा कि कैसे कांग्रेस ने बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसाया था। आज की सरकार में हर घर तक सड़क, बिजली पहुंच रही है…”

पीएम मोदी: औद्योगिक विकास से युवाओं को होगा फायदा 

Madhya Pradesh: पीएम मोदी ने आगे कहा कि विकास के लिए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना जरूरी है और हमें गरीबों के सपनों को पूरा करना होगा। आज बड़े-बड़े निवेशक मध्य प्रदेश आना चाहते हैं, नई-नई फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। अगले कुछ सालों में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाईयां छूने जा रहा है और साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए हमारे संकल्प बहुत बड़े हैं। मध्य प्रदेश में होने वाले औद्योगिक विकास से युवाओं को फायदा होगा।”

Madhya Pradesh: पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला

Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री मोदी ने सनातन धर्म विवाद को लेकर विपक्षी गठबंधन  I.N.D.I.A पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “इस INDI ALLIANCE (गठबंधन) के लोग उस ‘सनातन धर्म’ को मिटाना चाहते हैं जिसने स्वामी विवेकानन्द और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी…यह INDI ALLIANCE (गठबंधन) ‘सनातन धर्म’ को नष्ट करना चाहते हैं। आज उन्होंने सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, कल वे हम पर हमले बढ़ा देंगे। देश भर के सभी ‘सनातनियों’ और हमारे देश से प्यार करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा। हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा…

पीएम मोदी: भारत को जिस विचारों, संस्कारों, परंपराओं ने हजारों वर्ष से जोड़ा है …

उन्होंने आगे कहा कि  “ऐसे दल भी हैं जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक INDI ALLIANCE (गठबंधन) बनाया है। इसको कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है लेकिन मुंबई में बैठक में इन्होंने अपनी नीति और रणनीति बना ली है… इनकी नीति-रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है। INDI गठबंधन की रणनीति भारत की आस्था पर हमला करने की नीति है। INDI गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिस विचारों, संस्कारों, परंपराओं ने हजारों वर्ष से जोड़ा है उसे तबाह कर दो…।”
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।