PAK VS SL: पाकिस्तान श्रीलंका मैच सेमीफाइनल से कम नहीं, जीतने वाली टीम भारत से खेलेगी फाइनल पढ़िए पूरी रिपोर्ट

pak vs sl

PAK VS SL: एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड के 5वें मैच में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है, क्यों जीत दर्ज करने वाली टीम को सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा। ये मुकाबला कोलंबो के मैदान पर दोपहर तीन बजे से होगा। ऐसे में दोनों टीमों का ये मैच काफी दिलचस्प होने वाला है।

PAK VS SL: पाकिस्तान और श्रीलंका गुरुवार 14 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें भारत के खिलाफ हार झेलने के बाद इस मैच में उतर रही हैं और वापसी के लिए हर संभव कोशिश करती नजर आएंगी। इस मैच के विजेता का एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत से मुकाबला होने की संभावना है। पाकिस्तान और श्रीलंका के दो-दो अंक हैं।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में हुए 5 बदलाव

PAK VS SL:  श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 5 बदलाव के साथ उतरेगी। सलमान अली आगा, फखर जमान, नसीम शाह, हारिस रऊफ और फहीम अफरश इस मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। नसीम शाह चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो चुके हैं. वह भारत के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी जगह जमान खान को टीम में शामिल किया गया है।

इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग 11 तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर, ओपनर मोहम्मद हारिस, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सऊद शकील, तेज गेंदबाज जमान खान और स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को शामिल किया है। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच अब तक 155 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। पाकिस्तान ने 92 और श्रीलंका ने 58 मैचों में जीत हासिल की है। 4 मैच नो रिजल्ट और एक मैच टाई रहा है।

वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमें आखिरी बार 2019 में आमने-सामने हुई थीं, तब पाकिस्तान को जीत मिली थी। अगर पाकिस्तान यह मुकाबला जीतता है, तो उनकी श्रीलंका पर लगातार नौवीं जीत होगी। लेकिन कोलंबो में गुरुवार को बारिश की 93 फीसदी आशंका है। तापमान 26 से 31 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है।

पिच रिपोर्ट

PAK VS SL: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच आमतौर पर स्पिनरों के लिए मददगार रही है, साथ ही यहां बल्लेबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है। दूसरी ओर, तेज गेंदबाजों को इस मैदान पर मुश्किल होती है।

PAK VS SL:  दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और जमान खान।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

India Meeting In Delhi: इंडिया गठबंधन की पहेली रैली भोपाल में समन्वय समिति का फैसला, सीट शेयरिंग पर भी हुई बात
Joe Biden: G20 से अमेरिका लौटते ही मुश्किल में फंसे बाइडेन, महाभियोग को मिली मंजूरी पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।