Manipur Hinsa:ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना, कहा-“देश को बताएं कि कितने लोग मरे और मणिपुर में क्या…”

Manipur Hinsa

Manipur Hinsa: तृणमूल कांग्रेस प्रमुख मणिपुर हिंसा की स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है। केंद्रीयमंत्री अमित शाह युद्धरत समुदाय के बीच समाधान निकालकर शांति बहाल करने की कोशिश करने के लिए सोमवार 29 मई की रात मणिपुर पहुंचे।

Manipur Hinsa: गौरतलब है कि लगभग एक महीने से जातीय संघर्ष से पीड़ित मणिपुर में रविवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पों और गोलीबारी में अचानक तेजी देखी गई।

 सीएम ममता बनर्जी: मणिपुर का दौरा करने के बावजूद राज्य के लोगों के साथ नहीं…

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मणिपुर दौरे पर पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि “मैंने कल एक पत्र लिखा था जिसमें मैंने मणिपुर जाने और वहां के शांतिप्रिय लोगों से बात करने की अनुमति मांगी थी। चूंकि मैंने एक पत्र लिखा था इसलिए वो (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) वहां गए। मणिपुर का दौरा करने के बावजूद वह राज्य के लोगों के साथ बातचीत नहीं कर रहे हैं।”

Manipur Hinsa: ममता बनर्जी- मैं इतने दिनों से कह रहीं थी कि उन्हें मणिपुर का दौरा…

Manipur Hinsa: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि “मैं इतने दिनों से कह रहीं थी कि उन्हें मणिपुर का दौरा करना चाहिए। इतने लोग मारे गए, देश को बताना चाहिए कि राज्य में कितने लोग मारे गए। देश को बताना चाहिए कि राज्य में कितने लोग मरे और मणिपुर में क्या स्थिति है।”

कैसे और क्यों हुई थी मणिपुर हिंसा?

Manipur Hinsa:  मणिपुर हिंसा की दो प्रमुख वजहें हैं। पहली एक वजह एक है बहुसंख्यक मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने का फैसला जिसका कुकी और नागा समुदाय विरोध कर रहे हैं। कुकी और नागा समुदाय को आजादी के बाद से ही आदिवासी का दर्जा मिला हुआ है। और दूसरी वजह है गवर्नमेंट लैंड सर्वे।

ये भी पढ़ें…

Wrestler Protest:पहलवानों ने गंगा में मेडल बहाने की घोषणा, कहा-“जीने का अब नहीं बचा कोई मकसद”
Delhi: साक्षी को चाकू से गोदने वाले साहिल को न दिल्ली पुलिस का खौफ न राह चलते लोगों का डर
By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।