Wrestler Protest:पहलवानों ने गंगा में मेडल बहाने की घोषणा, कहा-“जीने का अब नहीं बचा कोई मकसद”

Wrestler Protest

Wrestler Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन स्थल को दिल्ली पुलिस द्वारा उजाड़े जाने के बाद अब पहलवानों ने अगले कदम की घोषणा कर दी है। पहलवान पुलिस और सरकार के रवैये से नाखुश होकर अब मंगलवार 30 मई को शाम 6 बजे अपने मेडल गंगा में बहाने जा रहे हैं। इतना ही नहीं इसके बाद पहलवानों ने इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया है।

Wrestler Protest: रियो ओलंपिक 2016 की पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने अपने-अपने ट्विटर से जानकारी देते हुए कहा कि पहलवान मंगलवार को शाम छह बजे पदकों को पवित्र नदी में विसर्जित करने के लिए हरिद्वार जाएंगे इस कदम की घोषणा की गई है।

Wrestler Protest: पवित्र हम गंगा को मानते हैं उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन…

Wrestler Protest: पहलवानों ने एक चिट्ठी शेयर की जिसमें लिखा है कि “मेडलों को हम गंगा में बहाने जा रहे हैं क्योंकि वह गंगा हमारी मां है, जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को हासिल किया था।”

उन्होंने आगे लिखा  कि “ये मेडल सारे देश के लिए ही पवित्र हैं और पवित्र मेडल को रखने की सही पवित्र मां गंगा ही हो सकती हैं न की हमें मुखौटा बना फायदा लेने के लिए हमारे उत्पीड़क के साथ खड़ा हो जाने वाला हमारा पवित्र तंत्र।”

Wrestler Protest: आमरण अनशन करेंगे पहलवान

Wrestler Protest: उन्होंने लिखा कि “मेडल हमारी जान हैं हमारी आत्मा हैं इनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का कोई मतलब रह नहीं जाएगा। इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे इंडिया गेट हमारे लिए इन शहीदों की जगह है जिन्होंने देश के लिए अपनी देह त्याग दी हम उनके जितने पवित्र तो नहीं लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते वक्त हमारी भावना भी उन सैनिकों जैसी ही थी।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2023: फाइनल मैच में दिखी हिंदुत्व की झलक, जडेजा की बीबी ने रच दिया इतिहास, जडेजा ने लगाया गले
IPL 2023 Final: रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर जड़ा विनिंग चौका, CSK के जीतते ही धोनी के छलके आंसू
By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।