Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर संसद में भी मचा घमासान, खरगे ने कहा-“आज मणिपुर जल रहा है और वो…”

Manipur Violence
Manipur Violence: राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इतने सारे प्रतिनिधि संसद में 267 के तहत नोटिस दे रहे हैं। आज मणिपुर जल रहा है, वहां दुष्कर्म हो रहे हैं। मणिपुर की बात हम कर रहे हैं और यहां प्रधानमंत्री ईस्ट इंडिया कंपनी की बात कर रहे हैं।”

आतिशी: ये है तानाशाही की हद

Manipur Violence: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “तानाशाही की हद है?! मणिपुर पर मोदी जी ख़ुद ना कुछ बोलेंगे ना कुछ करेंगे, और जब AAP के नेता मणिपुर के हक़ के लिए आवाज़ उठाएँगे, तो उन्हें संसद से निलंबित कर देंगे?”

Manipur Violence:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी: ऐसा क्या है कि जो विपक्ष मणिपुर के बारे में राष्ट्र के सामने…

Manipur Violence:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि “गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में इस प्रस्ताव को रखा कि मणिपुर संबंधित घटनाओं पर वे चर्चा चाहते हैं, जवाब देना चाहते हैं। आंतरिक सुरक्षा का दायित्व गृह मंत्री अमित शाह के अंतर्गत आता है। राष्ट्र के गृह मंत्री स्वंय बार-बार विपक्ष से दरख्वास्त कर रहे हैं कि सदन में इस मुद्दे पर चर्चा करें, ऐसा क्या है कि जो विपक्ष मणिपुर के बारे में राष्ट्र के सामने आने देना नहीं चाहता?”
राज्यसभा सांसद संजय सिंह: मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी क्यों हैं ख़ामोश
Manipur Violence: राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि “देश के सीमावर्ती राज्य मणिपुर में 90 दिन से हिंसा हो रही है। केंद्रीय मंत्री, राज्य महिला मंत्री का घर जलाया गया, बलात्कार-हत्याएं हो रही हैं। कारगिल योद्धा की पत्नी को नग्न कर परेड करवाई गई। पीएम मोदी किसी Cricketer की उंगली टूटने और ब्राजील के फुटबाॅल खिलाड़ी पर ट्विट करने के लिए सक्रिय हो जाते हैं मणिपुर पर पीएम ख़ामोश क्यों हैं? उन्हें जवाब देना चाहिए।”

Manipur Violence:क्या है मामला?
Manipur Violence: आपको बता दें कि मणिपुर में कुछ दिन पहले दो महिलाओं को नग्न अवस्था मे सरे राह घुमाया था। सोशल मीडिया पर जब से ये  नग्न महिलाओं की तस्वीरें वायरल हुई है तब से ही हंगामा बरपा हुआ है। किसी औरत के लिए ज़िंदगी भर का वो दाग़ है जो कभी नहीं मिट सकता.. ये सोच कर भी मन डर की हर सीमा लांघ जाता हैं कि इन मासूम औरतों पर क्या बीती होगी.. मणिपुर का ये विडियो 3 मई का है..वाहियात दरिंदे नग्न अवस्था में दो रोती बिलखती,असहाय महिलाओं की परेड करवा रहे हैं, एसी हरकतें कर रहे हैं कि आत्मा को चीर दे। एन बिरेन सिंह कोई लज्जा बाक़ी हो तो फ़ौरन अपने पद से इस्तीफ़ा दे दीजिए.. और केंद्र सरकार से दो टूक सवाल- अब और किस चीज़ का इंतज़ार करेंगे?  आपको बता दें कि 3 मई को मैतेई और कुकी समुदाय के बीच जातिगत हिंसा हो गई थी। बता दें कि अब तक इस हिंसक संघर्ष में 150 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें…
PM Modi: विपक्ष के गठबंधन ‘INDIA’ के नाम पर पीएम मोदी का तंज,कहा-‘ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी है इंडिया’
North Korea Missile Launch: उत्तर कोरिया ने लॉन्च की बैलेस्टिक मिसाइल, जापान ने जारी किया अलर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।