North Korea Missile Launch: उत्तर कोरिया ने लॉन्च की बैलेस्टिक मिसाइल, जापान ने जारी किया अलर्ट

North Korea Missile Launch

North Korea Missile Launch: उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है इसका दावा जापान की ओर से किया गया है जापान के पीएम कार्यालय ने ट्वीट किया उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है आगे और अपडेट आएंगे।

North Korea Missile Launch: रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा उत्तर कोरिया ने सोमवार देर रात अपने पूर्वी तट से समुद्र में दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं दक्षिण में एक अमेरिकी परमाणु ऊर्जा संचालित पनडुब्बी के नौसैनिक अड्डे पर पहुंचने के कुछ घंटों बाद ये मिसाइलें लॉन्च की गईं जापान के रक्षा मंत्रालय ने भी बताया कि उत्तर कोरिया द्वारा एक बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया जा सकता है जापानी मीडिया ने जापानी सरकार के एक सूत्र का हवाला देते हुए कहा कि हो सकता है कि कई मिसाइलें लॉन्च की गई हों।

पिछले हफ्ते ही की है दो मिसाइल लॉन्च

North Korea Missile Launch: इससे पहले उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते दो बार मिसाइल लॉन्च की थी एक बीते शनिवार और एक बीते बुधवार को शनिवार सुबह क्रूज मिसाइल लॉन्च पर दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य प्रमुख ने कहा कि उत्तर कोरिया की तरफ से सुबह करीब चार बजे चीन और कोरियाई प्रायद्वीप के बीच यलो सी में चार क्रूज मिसाइलें दागी गईं।इसके बाद जापान ने विरोध दर्ज कराया था जापान ने राजनयिक चैनलों के माध्यम से मिसाइल प्रक्षेपण के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया था।अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य स्तर पर हथियारों की तैनाती को लेकर हुई बातचीत से उत्तर कोरिया भड़क गया।

कोई भी मिसाइल प्रक्षेपण संबंध नहीं तोड़ सकता अमेरिका

North Korea Missile Launch: इस सप्ताह की शुरुआत में जब उत्तर कोरिया ने मिसाइलें दागीं तो अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि इस तरह के मिसाइल प्रक्षेपण केवल दक्षिण कोरिया और जापान के साथ अमेरिका के संबंधों को मजबूत करते हैं। शुक्रवार को अमेरिकी राजनयिक ने चीन से मदद करने और उत्तर कोरिया को बातचीत की मेज पर वापस लाने का आग्रह किया।

North Korea Missile Launch: योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार ब्लिंकन ने वाशिंगटन में एस्पेन इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित एक वार्षिक सुरक्षा मंच में बोलते हुए कहा हमारे पास संचार के चैनल हैं। हमने उनका उपयोग किया है और हमने इस प्रशासन की शुरुआत में ही स्पष्ट कर दिया था कि हम बिना किसी पूर्व शर्त के उत्तर कोरिया के साथ परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा हमने वह संदेश कई बार भेजा। हमें जो प्रतिक्रिया मिली वह यह है एक के बाद एक मिसाइल प्रक्षेपण।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़े…

Online Scam: E की जगह A करके उड़ा लिए 22 लाख रुपए, पढ़े पूरी रिपोर्ट

Rajendra Gudha Cries: गहलोत के मंत्रियों ने राजेंद्र सिंह गुढ़ा का लात- घूसों से किया स्वागत, फिर विधानसभा से किया बाहर

By खबर इंडिया स्टाफ