New Parliament: पाकिस्तानियों ने नए संसद भवन पर की चर्चा, कहा- ऐसा संसद कभी नहीं देखा

new parliament

New Parliament: भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन कल रविवार (28 मई 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हुआ था। पुराना संसद भवन का निर्माण अंग्रेजों के समय में 1927 में हुआ था। 96 साल बाद भारत को अपना नया संसद भवन मिला। पुराना संसद भवन अंग्रजों के गुलामी की याद दिलाता था।

पाकिस्तानियों ने नए संसद भवन पर की चर्चा

लेकिन अपने ही देश के कुछ लोग नए संसद भवन के उद्घाटन से खुश नहीं है और उसके जिक्र होने पर महंगाई की बात करते है। वहीं भारत के दुश्मन पड़ोसी देश पाकिस्तान में नए संसद भवन की चर्चा हो रही है। पाकिस्तान के लोगों ने नए संसद भवन के तारीफ में पुल बांध दिए है। नए संसद की चर्चा पाकिस्तान के लाहौर के चौक चौराहे से मुल्तान के मौह्ल्ले तक हो रही है।

पाकिस्तानी लोग कह रहे है कि यूएन की बिल्डिंग भारत के नए संसद भवन से छोटी है। उनकी संसद बड़ी है। नए संसद का आकार त्रिकोण है। ड्रोन से देखने पर खुबसूरत लगता है। उनका यह भी कहना है कि ऐसी संसद उन्होंने नहीं देखी।

भारत की मजबूत इकनॉमी 

रियल एंटरटेनमेंट टीवी के एक यूट्यूब चैनल पर एक शख्स ने इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने नए संसद में 800 करोड़ लगाए है। भारत की इकनॉमी मजबूत हो गई है। भारत के लोग विकास की वजह से आगे जा रहे है। विदेशों में भारत की छवि अलग ही मंच पर है।  वहीं दूसरी ओर हमारी इकनॉमी खत्म हो रही है और हम अपनी ही बिल्डिंग जला रहे है।

पाकिस्तानी पत्रकार कमर चीमा ने कहा है कि भारत में अंग्रेजों के गुलामों के प्रतीक को हटाने की परंपरा चल रही है। हर जगह अपना कल्चर ला रहे है।

नरेंद्र मोदी की तारीफ में क्या कहा ?

पाकिस्तान के लोग पहले मोदी को अनाप-शनाप बोलते थे। लेकिन अब वहीं लोग मोदी की तारीफ कर रहे है। एक इंटरव्यू में एक शख्स सना अहमद ने कहा कि सात-आठ साल पहले मोदी जब प्रधानमंत्री बने थे, तब पाकिस्तान या दुनिया में किसी को यह नहीं पता था कि विजनरी शख्स होंगे। हम उनके सोशल स्टेटस से जज कर रहे थे कि चाय वाला कैसे देश संभालेगा। लेकिन उन्होंने देश को अगल ही मंच पर पहुंचा दिया।

Written By: Nyasha Jain

ये भी पढ़ें..

Delhi: सरेराह साहिल ने साक्षी पर 40 बार किया चाकू से वार, मरने के बाद भी बेरहमी से कुचला सिर
Vande Bharat Express: पीएम मोदी ने गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी,कहा- “नॉर्थ ईस्ट को मिली पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत ट्रेन”

 

By खबर इंडिया स्टाफ