Vande Bharat Express: पीएम मोदी ने गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी,कहा- “नॉर्थ ईस्ट को मिली पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत ट्रेन”

Vande Bharat Express
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी ने बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री मोदी ने आज असम सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। नॉर्थ ईस्ट की कनेक्टिविटी से जुड़े तीन काम हो रहे हैं। नॉर्थ ईस्ट को पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत मिल रही है। दूसरा ये पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली तीसरी वंदे भारत है और असम और मेघालय के लगभग 425 किमी ट्रैक पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है।”

Vande Bharat Express: अश्विनी वैष्णव- हम पहले विदेशों की वीडियो देखा करते थे वह अब हमारे…

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री द्वारा नॉर्थ ईस्ट की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “नॉर्थ ईस्ट में अब वंदे भारत ट्रेन आपको सेवा देगी। वर्ल्ड क्लास ट्रेन जिसकी हम पहले विदेशों की वीडियो देखा करते थे वह अब हमारे देश में आपकी सेवा में है।”

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा: पीएम मोदी और रेल मंत्री को दिया धन्यवाद

Vande Bharat Express: असम से शुरू हो रही पहली वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन से पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का क्षण है। यह वंदे भारत ट्रेन पहली बार पश्चिम बंगाल और असम को जोड़ेगी। इसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को धन्यावाद।”

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।