Nitin Desai Suicide: 4 नेशनल अवॉर्ड जिनते वाले आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने अपने स्टूडियो में फासी लगाई, पढ़े पूरी रिपोर्ट

Nitin Desai Suicide

Nitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने अपने ND स्टूडियो में देर रात 3.30 बजे फांसी लगा ली। उनके मैनेजर ने इस घटना के बारे में जानकारी दी । आपको बता दे की नितिन देसाई की उम्र 58 साल थी। वो अपना ज्यादातर समय अपने स्टूडियो में बिताते थे । पुलिस सूत्रों ने बताया कि वो अपने कमरे में रात 10 बजे सोने चले गए थे। आज सुबह जब वो अपने कमरे से बाहर नहीं निकले।

Nitin Desai Suicide: तो उनके गार्ड और दूसरे लोगों ने दरवाजा खटखटाया। खिड़की से देखा गया तो नितिन देसाई अपने कमरे में पंखे से लटके पाए गए थे। फिर लोगों ने पुलिस को इस घटना की सुचना दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉटम के लिए शव को भेज दिया है। साथ ही 10 लोगों के बयान इस मामले में दर्ज कर लिया गया है। अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं हो पाया है की नितिन देशाई के फांसी लगाने का क्या कारण होगा।

नितिन देशाई आर्थिक और मेडिकल प्रॉबलम से परेशान थे

Nitin Desai Suicide: लेकिन उनके करीबियों का कहना है कि वो आर्थिक तंगी और मेडिकल प्रॉबलम से जूझ रहे थे । वहीं इस मामले पर महाराष्ट्र के विधायक महेश बाल्दी ने अपने बयान में बताया है। कि वह काफी समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। उन्होंने ने आर्थिक तंगी का मुख्य वजह होने की अशंका जतार्ई है। उन्होंने बोला कि फांसी लगाने का कारण ये भी हो सकता है। लेकिन खबरों के मुताबिक उन्होंने एक इंटरव्यु में बताया था कि वो किसी भी प्रकार के आर्थिक तंगी से नहीं गुजर रहे है।

Nitin Desai Suicide: उनके परिवार में दो बेटी और एक बेटा है। दोनों बेटी अमेरिका में रहती है। बेटा पढ़ाई कर रहा है। प्रोडक्शन डिजायनर सुब्रत चक्रवर्ती ने नितिन देशाई को याद करते हुए कहा- कि- नितिन दादा ने आर्ट डायरेक्टर्स के कद को बहुत उंचा कर दिया था। उनकी वजह से आज हम लोग प्रोडक्शन डिजाइनर कहलाते हैं। उनके योगदान को भूला नहीं जा सकता है।

पहले प्रोजेक्ट के सेट पर लगातार 13 दिन और 13 रात काम किया

Nitin Desai Suicide: 1987 में टीवी शो “तमस” से अपने करियर की शुरुआत की थी । वह वहां पर 13 दिन 13 रात अपने सेट पर रहे थे। उस वक्त अगर वो 15 मिनट नहाने भी जाते थे। तो उनको लगता था कि वो समय भी बर्बाद हो रहा है। नितिन ने हम दिल दे चुके सनम,लगान,देवदास, जोधा अकबर और प्रेम रतम धन पायो जैसी फिल्मों के सेट डिजाइन किए थे। उन्हें चार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। आखिरी बार उन्होंने फिल्म पानीपत के लिए काम किया था।

Written By- Juhi Pandit.

ये भी पढ़ें…

Bollywood Movies: अक्षय की omg 2 मचा पाएगी गदर,पढ़े पूरी रिपोर्ट

UP News: अलीगढ़ के टप्पल के काॅलेज में तिलक कलावा लगाने पर भाई-बहन को प्रधानाचार्य ने लगाई फटकार, मां ने पुलिस को दी शिकायत

 

 

 

By खबर इंडिया स्टाफ