Opposition Meeting: महासम्मेलन के बाद विपक्ष के नेताओं ने दिखाई एकजुटता,पीएम मोदी के टक्कर में कौन होगा इस पर नहीं बनी बात

Oppsition Meeting

Opposition Meeting: बिहार के पटना में आज शुक्रवार को 17 विपक्षी पार्टियों ने लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। जिसकी अध्यक्षता बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने की जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति कोे लेकर बातचीत हुई। जिसमें तय किया गया कि पीएम मोदी और भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ा जाएगा। लेकिन, पीएम मोदी के टक्कर में कौन होगा महागठबंधन का उम्मीदवार उसको लेकर कोई बात नहीं बन पायी।

विपक्ष की मींटिंग को लेकर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि “उस बैठक में शिवसेना है। क्या वे सेक्युलर हो गए हैं? उस बैठक में दिल्ली के CM हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का भाजपा का समर्थन किया था। उस बैठक में नीतीश कुमार हैं जो NDA के तरफ से मुख्यमंत्री रहे हैं… हम भी नहीं चाहते के 2024 में देश के प्रधानमंत्री मोदी बने लेकिन इन पार्टियों का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है? कांग्रेस आगे रहना चाहती है, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का ख़्वाब देख रहे हैं।”

राहुल गांधी: यह विचारधारा की लड़ाई और हम साथ…

Opposition Meeting: इससे पहले पटना में विपक्ष का महासम्मेलन हुआ जिसके बाद विपक्ष ने संयुक्त प्रेस काँफ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि “भाजपा और RSS हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है। यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं। हमने निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे। यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी।” 

आचार्य प्रमोद कृष्णम: “इब्तिदा-ए-इश्क़ है रोता है क्या, आगे-आगे देखिए होता है क्या”

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिहार में हो रही विपक्ष की बड़ी बैठक पर शायराना अंदाज में कहा की प्रयास किए जा रहे है अभी “इब्तिदा-ए-इश्क़ है रोता है क्या, आगे-आगे देखिए होता है क्या” उन्होंने ये भी कहा की पीएम उम्मीदवारी कांग्रेस का ही होगा। उन्होंने कहा की अगर बीजेपी को हराना है तो पूरे विपक्ष को कांग्रेस का ही साथ देना होगा, बिना कांग्रेस के साथ दिए पीएम मोदी को नहीं हराया जा सकता।

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती: लोकतंत्र, संविधान, सेक्युलरिज्म पर हमला हो रहा है उसका प्रयोगशाला…

Opposition Meeting: पटना में विपक्ष का महासम्मेलन हुआ जिसके बाद विपक्ष ने संयुक्त प्रेस काँफ्रेंस के दौरान PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि “जो मुल्क के अंदर हो रहा है और हमारे लोकतंत्र, संविधान, सेक्युलरिज्म पर हमला हो रहा है उसका प्रयोगशाला हमारा जम्मू-कश्मीर बन चुका है। इसकी शुरूआत जम्मू-कश्मीर से हुई है और पूरे मुल्क में वहीं हो रहा है जो हमारे साथ हुआ है। हमने जिस महात्मा गांधी, नेहरू के मुल्क के साथ हाथ मिलाया है वही आइडिया ऑफ इंडिया है।”

उद्धव ठाकरे: देश की एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए ही…

Opposition Meeting: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि “देश की एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए हम एक साथ आए हैं। इसके आगे हमारे प्रजातंत्र पर आघात करेगा उसका हम सब मिलकर विरोध करेंगे। जो भी देश में तानाशाही लाना चाहेगा उसके ख़िलाफ़ हम एक साथ रहेंगे। शुरूआत अच्छी रही है।” 

उमर अब्दुल्ला: यह उसूलों, विचारधारा, सोच, इरादों की लड़ाई

Opposition Meeting: नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इतने लोगों को इकट्ठा करना छोटी बात नहीं है। हमारा मकसद ताकत हासिल करना नहीं है। यह उसूलों, विचारधारा, सोच, इरादों की लड़ाई है। मैं और महबूबा मुफ्ती इस मुल्क के ऐसे बदनसीब इलाके से ताल्लुक़ रखते हैं जहां लोकतंत्र का दिनदहाड़े कत्ल किया जा रहा है। वज़ीर-ए-आज़म को व्हाइट हाउस में लोकतंत्र की बात करते हुए अच्छा लगा लेकिन यह लोकतंत्र जम्मू-कश्मीर तक क्यों नहीं पहुंचता?”

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव: एक होकर ही हमको लड़ना होगा

Opposition Meeting: विपक्षी बैठक पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि “आज की बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे। एक होकर हमें लड़ना है।”
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।