PM Modi Visit US: मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्पसंख्यकों पर क्या कहा, जानने के लिए पढ़े पूरी रिपोर्ट

modi

PM Modi Visit US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जून यानी कि गुरुवार को जो वाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और जो बिडेन की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें पीएम से मानव अधिकार और अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत हुई।इस पर पीएम ने बड़े ही शानदार अंदाज में जवाब दिया कि भारत में डेमोक्रेसी है। जैसा कि राष्ट्रपति जो वाइडेन ने कहा कि हमारे डीएनए में डेमोक्रेसी है। लोकतंत्र को हम जीते हैं।

हमारी सरकार डेमोक्रेसी के मूल्यों के आधार पर बने संविधान के अनुसार चलता है और एक देश डेमोक्रेसी शासन व्यवस्था पर चलता है । तो उस देश में कभी कास्ट, क्रीड और जेंडर को लेकर कोई भेदभाव नहीं होता है। साथ ही पीएम मोदी ने यह कहा कि यदि हम इस ह्यूमन राइट और ह्यूमन वैल्यू का अनुसरण नहीं करते हैं। तो फिर हम डेमोक्रेसी का भी पालन नहीं करते हैं। भारत देश सबका साथ सबका विश्वास आपके प्रयास के मूल्यों के आधार पर चलता है। इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे का भी जिक्र किया।

भारत और अमेरिका के डीएनए में लोकतंत्र है

PM Modi Visit US: पीएम मोदी ने इस प्रेस वार्ता को आगे बढ़ाते हुए कहा कि लोग कहते हैं, भारत एक लोकतंत्र देश हैं। जैसा कि राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि अमेरिका और भारत के डीएनए में लोकतंत्र है। लोकतंत्र हमारी आत्मा और रगों में है। हम इसी लोकतंत्र को जीते हैं। हमारे पूर्वजों ने उसको शब्दों में संविधान के रूप में ढाला है। आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोकतंत्र के बने हुए मूल्यों के संविधान के आधार पर चलता है।

हमारा संविधान और हमारी सरकार, हमने सिद्ध किया है कि डेमोक्रेसी कैन डिलीवर और डिलीवर कहें तब , क्रीड, रिलीजन और जेंडर किसी भी भेदभाव की वहां जगह नहीं होती है। जब हम लोकतंत्र की बात करते हैं और यदि हम ह्यूमन वैल्यू ह्यूमन राइट्स को आधार नहीं मानते हैं । हम लोकतंत्र देश नहीं है। उन्होंने बातचीत के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारत में लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता है, ना जाति के आधार, ना ही उम्र के आधार पर और ना ही भू भाग के आधार पर।

भारत अमेरिका एक-दूसरे के बड़े ट्रेड पार्टनर

PM Modi Visit US: पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बेहद गहरे और बड़े स्तर पर व्यापारिक संबंध है। व्यापारिक मसलो से जुड़े पुराने मुद्दों को सुलझा कर अब हम एक नया व्यापारिक रिश्ता  शुरू करते हैं। निवेश साझेदारी पर जोर देते हुए पीएम ने कहा कि यह सिर्फ इन 2 देशों के लिए फायदेमंद नहीं है। बल्कि इसे पूरे विश्व स्तर पर लाना चाहिए।

भारत अब दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है

PM Modi Visit US: अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी मोदी से लोकतांत्रिक मूल्य को लेकर बातचीत हुई है। दोनों ही देश डेमोक्रेसी, डायवर्सिटी, कल्चर में भरोसा करते हैं. दोनों देशों के रगों में लोकतांत्रिक मूल्यों का आधार बसा हुआ है। जो बिडेन ने कहा कि भारत अब दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन चुका है। उन्होंने आगे कहा कि भारत एक लोकतंत्र देश है और हम समझते हैं कि यह लोगों की अपने देश के प्रति मान सम्मान की भावना है। प्रेसिडेंट जो बिडेन ने कहा कि दोनों देशों के बीच उत्पादक बातचीत हुई है। हम पिछले कई सालों से एक दूसरे से मिल रहे हैं। दोनों देशों के रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं। दोनों देशों के बीच का व्यापार दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम से अल्पसंख्यकों से जुड़े सवाल पूछे 

PM Modi Visit US: साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि क्या भारत देश में मुस्लिमों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए उनको बेहतर बनाने और फ्री स्पीच को बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी का यह साझा प्रेस वार्ता को इल्हान उमर और अमेरिका के कई सांसदों के द्वारा पहले ही बहिष्कार कर दिया गया है। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी मुस्लिमों को लेकर सवाल पूछने की बात कही. इसी पूरी बहस के बाद प्रधानमंत्री संयुक्त प्रेस वार्ता में शामिल हुए जहां पर एक पत्रकार ने मुस्लिमों के अधिकारों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों से जुड़े सवाल पूछ लिया। इसका जवाब प्रधानमंत्री ने बेहद विस्तार से दिया।

पीएम ने कहा कि हमारी रगों में लोकतंत्र है। जाति, पंथ और धर्म के आधार पर इसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के सिद्धांत पर चलती है और भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में कोई भेदभाव नहीं है। लोकतंत्र को हम जीते हैं. हमारे पूर्वजों ने संविधान के रूप में शब्दों में ढ़ाला है। और लोकतंत्र के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होता है। लोगों ने मोदी के नाम के नारे लगाए।

Written By: Juhi Pandit

ये भी पढ़ें..

Adipurush Controversy: नसीर पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- भारत में 100 करोड़ हिंदू नहीं हैं सुरक्षित
IndvsWI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुजारा की छुट्टी और रहाणे बने उपकप्तान

 

By खबर इंडिया स्टाफ